सोमवार, 13 अप्रैल 2020

पुलिसकर्मियों पर की गई पुष्प वर्षा

अतुल त्यागी मंडल प्रभारी, मुकेश सैनी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर हापुड़


हापुड पुलिस का विभिन्न क्षेत्रों में किया गया फूल वर्षा कर स्वागत


हापुड। कोरोना वायरस महामारी के चलते हमारे समस्त अधिकारीगण तथा पुलिस प्रशासन एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है जिसके चलते आज कोतबाली देहात पुलिस का विभिन्न क्षेत्रों में फूल बरसाकर किया सम्मान थाना हापुड  देहात  क्षेत्र के  मौहल्ला अयोध्यापुरी चैनापुरी शिवचरनपुरा में आज  कोरोना वायरस के  योद्धाओं का लोगों ने फूल माला  पहनाकर व पुष्प वर्षा  कर स्वागत किया। अपने घर की छतों से फूल बरसाकर ताली बजाकर सम्मान किया गया। थाना हापुड देहात प्रभारी राजेश कुमार भारती वरिष्ठ उपनिरीक्षक विनोद कुमार, अयोध्यापुरी चौकी प्रभारी सुमित तोमर सहित सभी पुलिसकर्मियों का स्वागत किया गया  इस मुश्किल घड़ी में पुलिस प्रशासन द्वारा हमारे वह हमारे परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निरंतर कड़े फैसले कर हम लोगों को कोरोना वायरस से बचाने का कार्य किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति अपने व अपने परिवार के बारे में सोचता है लेकिन पुलिस प्रशाशन हमेशा से हम सबके बिषय में सदैव सोचते है इन सब के सहयोग से ही हम लोग सुरक्षित हैं इसलिए इन कोरोना  योद्धाओं का हम स्वागत तो कर ही सकते हैं यह अपने परिवार की चिंता ना कर  हमारी और हमारे परिवार की चिंता कर रहे हैं ऐसे योद्धाओं को हमें शत शत नमन करना चाहिए।स्वागत करने वालों में राष्ट्रीय सैनिक संस्था से मुकेश त्यागी हाकमीन अली मंसूरी हेमंत सैनी राजेश सैनी अशोक सैनी रोमी शर्मा शामसुंदर भुर्जी शारदा भुर्जी शुभम भुर्जी  पवन शर्मा विपिन अग्रवाल चंद्रमणि यादव हरि यादव डाक्टर सतपाल सिंह मौहम्मद यूनुस मौहम्मद बसीम सैफी सूफी रहीमुद्दीन एडबोकेट पवन कुमार शिशौदिया गुफरान करीम अली मुरतजा बसीम बाबू खुर्शीद सलीम राजकुमार गौतम पत्रकार भीम प्रधान कैलाश सैनी प्रदीप सैनी आदि लोगों का सहयोग रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...