मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

फिरोजाबाद में संक्रमितो का आंकड़ा 62

सात साल के बच्चे समेत छह नए संक्रमित, 62 हुआ आंकड़ा ।


हॉट स्पॉट में रहने वाले कंपाउंडर के भाई और भाभी बच्चे सहित संक्रमित। शिकोहाबाद में पारस हॉस्पिटल के कांटेक्ट वाले दंपती ।


फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के जिला फ़िरोज़ाबाद में दिन भर की राहत के बाद मंगलवार को आई रिपोर्ट से एक बार फिर सनसनी फैल गई। मंगलवार को शहर और शिकोहाबाद समेत छह लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें दंपती के साथ उसका सात साल का बच्चा भी संक्रमित है। इसके साथ ही अब तक पॉजीटिव मामलों की संख्या 62 हो गई है। आज आई कुल 54 सैम्पल की रिपोर्ट में 48 निगेटिव पाए गए।
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हॉट स्पॉट क्षेत्र शीशग्रान में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर के कम्पांडर ने कोरोना संक्रमित मरीज को ड्रिप चढाई थी। इसके बाद वह खुद संक्रमित हो गया था। उसके कांटेक्ट वालों के लिए गए सैम्पल में से कंपाउंडर का भाई भाभी और भतीजा संक्रमित पाया गया है। सीएमओ डॉ एसके दीक्षित ने बताया कि इसके अलावा शिकोहाबाद की बघेल कॉलोनी निवासी महिला ने आगरा के पारस हॉस्पिटल में इलाज करवाया था। कोरोना संक्रमित होने के कारण उसकी मौत हो गई थी। उसके संपर्क में आया युवक पहले संक्रमित हुआ, जिसके बाद एरिया को सील कर दिया था। अब उसके माता-पिता में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं एक पॉजीटिव शहर के नेहरु नगर क्षेत्र का है। संक्रमित युवक पिछले दिनों बाहर से आया था और तबियत खराब होने पर उसका सैम्पल लिया गया था। सीएमओ ने बताया कि अब संक्रमित लोगों की संख्या 62 हो गई है। रिपोर्ट आने के बाद नेहरु नगर को सील कर दिया गया है। सभी संक्रमितों को एफएच मेडिकल कॉलेज टूंडला शिफ्ट किया जा रहा है ।


शहर में कब कितने मिले कोरोना पॉजिटिव डेट वाइज डिटेल


 03 अप्रैल: बिहार के चार जमातियों में कोरोना की पुष्टि, शहर के तीन इलाके हुए सील।07 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आए दो युवकों और तीन जमातियों की रिपोर्ट पॉजीटिव।08 अप्रैल: जमातियों के संपर्क में आए शहर का एक अन्य युवक पॉजीटिव पाया गया।11 अप्रैल: टूंडला के प्रतापपुर की महिला समेत चार पॉजीटिव, आंकड़ा 14 पर पहुंचा।12 अप्रैल: प्रतापपुर में दो पॉजीटिव और मिले, आंकड़ा 16 पर पहुंचा।13 अप्रैल: फीरोजाबाद शहर में दो में कोरोना वायरस की पुष्टि, आंकड़ा 18 पर पहुंचा।14 अप्रैल: दुर्गेश नगर की महिला में कोरोना वायास की पुष्टि, आंकड़ा 19 पर पहुंचा। 15 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले पांच लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 24 पर पहुंचा।16 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले दो लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 26 पर पहुंचा।17 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले 11 लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 37 पर पहुंचा।18 अप्रैल: 2 लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 40 पर पहुंचा। 19 अप्रैल: 12 लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 52 पर पहुंचा। एक की मौत। तीन ठीक हो चुके हैं। 20 अप्रैल: 4 लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 56 पर पहुंचा। एक की मौत। तीन ठीक हो चुके हैं। 21 अप्रैल: 6 लोगों में पुष्टि, आंकड़ा 62 पर पहुंचा। एक की मौत। तीन ठीक हो चुके हैं। कुल एक्टिव केस जनपद में फिलहाल 58 ।


रिपोर्ट-देवाशीष शर्मा


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...