बुधवार, 15 अप्रैल 2020

नाथन ने कोहली को 'सुपरस्टार' कहा

मेलबर्न/ सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को सुपर स्टार बताया है लेकिन साथी के साथ मिलकर मजाक भी बनाया। भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी से पहले लियोन ने कहा कोहली खाली स्टेडियम में मैच होने पर सीट को जोश दिलाएंगे देखकर मजा आएगा। 


भारतीय टीम को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है लेकिन फिलहाल कोरोना वायरस की वजह से सीरीज पर संशय है। लियोन भारत के खिलाफ सीरीज की मेजबानी करने को उत्सुक है। उन्होंने ESPNcricinfo से बात करते हुए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जिन्होंने पिछले दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई उनकी तारीफ की है। लियोन कहना था, मैं दरअसर मिशेल स्टार्क से बात कर रहा था और हम यह चर्चा कर रहे थे कि हम अगर बिना दर्शकों को खेलने उतरते हैं। ऐसे में यह देखना बड़ा ही मजेदार होगा कि कैसे विराट कोहली स्टेडियम की सीट को अपना उत्साह बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं। यह जरा का अलग होने वाला है। लेकिन विराट कोहली तो सुपर स्टार हैं। वो किसी भी स्थिति और मौसम में खुद को ढालने में सक्षम है चाहे जिस तरह के भी मौहाल में हम खेलने उतरें। ऑस्ट्रेलिया का इस अनुभवी स्पिनर ने कहा कि वो इस बात से काफी उत्साहित हैं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेलने आएगी। बॉर्डर गावस्कर सीरीज एशेज की तरह ही काफी बड़ी सीरीज है। पिछले दौरे पर विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में हराने का कमाल किया था। चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी और कोहली ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बने थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...