रविवार, 26 अप्रैल 2020

मतभेद छोड़कर वायरस से निबटे

काबुल। अफगानिस्तान में अमेरिका के शांतिदूत ने रविवार को देश के नेताओं से अपने मतभेद अलग रखकर कोरोना वायरस से निपटने की अपील की। साथ ही साल की शुरुआत में तालिबान के साथ किए गए शांति समझौते को आगे बढ़ाने के लिए कहा है। रविवार को जलमय खलिलजाद ने ट्वीट कर कहा कि अफगान लोगों की भलाई इस बात पर निर्भर करती है कि सभी पार्टियां COVID-19 का सामना करें जो सबका दुश्मन है। उन्होंने कहा कि अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके प्रतिद्वंदी अब्दुल्ला-अब्दुल्ला को रमदान के महीने में अपने आगे देश का हित सोचना चाहिए। उन्होंने अपील की कि सरकार और तालिबान अमेरिका-तालिबान के बीच फरवरी में हुए शांति समझौते का पालन किया जाए और कैदियों को रिहा किया जाए। इस समझौते के तहत 5000 तालिबानी कैदियों और 1000 सरकारी कर्मियों को आजाद किया जाना था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...