शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

मस्जिद से हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल

कन्नौज की जामा मस्जिद से पुलिस पर हुआ हमला, दो पुलिस कर्मी घायल


कन्नौज। लाकडाउन के बावजूद शहर के मोहल्ला मीरा टोला स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए लोग एकजुट हो रहे थे। मस्जिद में नमाजियों के जुटने की जानकारी होते ही एलआईयू कर्मी राजवीर सिंह पुत्र लालमन सिंह ने सदर कोतवाली क्षेत्र की हाजी शरीफ पुलिस चौकी पर सूचना दी। यहां से वह पुलिस कर्मी सौदान सिंह पुत्र विजय लाल को साथ लेकर मस्जिद पहुंच गए और नमाज के लिए जुटने वाली भीड़ को ऐसा करने से रोकने लगे। उन्होंने कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की सम्भावना भी जताई। लेकिन मौके पर मौजूद लोग इस बात का विरोध करने लग गए। देखते ही देखते समुदाय विशेष के लोगों ने एकजुट होकर एलआईयू कर्मी और पुलिस कर्मी पर हमला कर दिया। इस घटना में पुलिस कर्मी सौदान सिंह का सिर फट गया, जबकि राजवीर सिंह के हाथ मे चोट लग गई। जैसे-तैसे दोनों कर्मी जान बचाकर भागने का प्रयास करने लगे। हमले के दौरान उपद्रवियों ने बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। इस बीच सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी नागेंद्र पाठक फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। फोर्स को आता देख कर उपद्रवी भाग निकले। उधर कुछ ही देर में डीएम राकेश चन्द्र मिश्रा, एसपी अमरेंद्र प्रसाद, एसडीएम सदर शैलेश कुमार और सीओ सिटी श्रीकांत प्रजापति फोर्स के साथ पहुंच गए। यहां हमले में घायल हुए पुलिस कर्मियों को बिनोद दीक्षित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर मस्जिद में फोर्स तैनात कर दिया गया है। मामले को लेकर एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने कहा कि हमले के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...