बुधवार, 8 अप्रैल 2020

लॉक डाउन पर केंद्र का 'मास्टर प्लान'

नई दिल्ली। देश में इस समय कोरोना के कारण 21 दिन का लॉकडाउन चल रहा है। लॉकडाउन की अवधि 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है। लेकिन कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। वही अब हर कोई एक ही सवाल पूछ रहा है कि क्या लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाएगा? या आगे तक जारी रहेगा। इस बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात-चीत की और मुख्यमंत्रियों ने भी जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर एक प्लान की मांग की हैं।


14 अप्रैल को हट जाएगा लॉकडाउन !
सरकार की योजना ये है जहाँ पर कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा है वहां से लॉकडाउन नहीं हटेगा, लेकिन जिन राज्यों या शहरों में कोरोना संक्रमित मरीज नहीं है वहां से लॉकडाउन हटाया जाएगा। 14 अप्रैल के बाद कुछ इलाकों से लॉकडाउन हटाया जा सकता है, लेकिन इसके लिए भी सरकार ने कोई नीति बना रखी होगी। सरकार लॉकडाउन हटाए जाने की स्थिति में भी धारा 144 को लागू करेगी जिस से कहीं भीड़ जमा ना हो। हालांकि,14 अप्रैल को लॉकडाउन की अवधि पूरी हो रही है लेकिन इस बात की संभावना कम ही है कि इस दौरान देश में से लॉकडाउन हट जाएगा। कुछ इलाकों में धारा 144 लागू रखी जा सकती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...