बुधवार, 15 अप्रैल 2020

किसानों की गेहूं की फसल जलकर खाक

40 बीघे अरहर व गेहूं की फसल जलकर खाक


अज्ञात के खिलाफ किसानों ने दी थाने में तहरीर


फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के कोट गांव में मंगलवार को दोपहर को अरहर व गेहू के खेत में  आग लगने से  40 बीघे में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ खखरेरू थाने में तहरीर दी है।


कोट गांव के उत्तर में आज अरहर व गेंहू की खड़ी फसल में अचानक आग लग गई ।किसानों को खबर मिली मौके पर पहुंचे आग विकराल रुप धारण कर चुकी थी आग की लपटों ने किसानों को नजदीक नहीं फटकने दिया। किसानों का आरोप है कि संदिग्ध लोगों ने खेत में आग लगा दी। जिससे 40 बीघे अरहर और गेहू की खड़ी फसल  चपेट में आ गई।कोट गाँव के किसान मोहम्मद अली की 12 बीघाः अरहर,आसिफ आलम की 12 बीघा अरहर, अहमद पथरौल 6 बीघा अरहर, अब्दुल मुकीम 3 बीघा अरहर, फ़ज़ल महमूद 3 बीघा अरहर, मो0 सारिक 3 बीघा गेहूं एवं आज़म खान की 2 बीघा गेहूं की खड़ी जलकर राख गई है।
 सूचना पर क्षेत्रीय थाना पुलिस व हल्का लेखपाल धर्मेंद्र मौके पर पहुच कर फसल के नुकसान के आंकलन में जुट गये। थानाध्यक्ष ने बताया  तहरीर  मिली जांच कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...