सोमवार, 20 अप्रैल 2020

जांच टीम ने मौके पर पाई गड़बड़ी

मो शारीक ने एसडीएम से की शिकायत 


प्रयागराज। नैनी के कई इलाकों से गरीबों की गुहार आ रही थी कि उनको कोटेदार राशन मुहैया नहीं करा रहे थे इसमें चकदोंदी कर्बला अरैल नैनी बाजार महेवा इंदलपुर चाका ददरी विभिन्न इलाकों से जरूरतमंद लोगों ने फोन किया एवं हेमा कर मुझे सूचित किया जिसके बाद मैंने  कोटेदारों से बात की लेकिन निराशाजनक उत्तर मिलने पर मैंने इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से एसडीएम से और खाद विभाग से किया जिसमें अधिकारियों ने मुझे अवगत कराया कि आज ही इस विषय में हम कार्रवाई पर निकलेंगे और कल पूरी टीम कार्रवाई के लिए निकली और मौके पर उन्होंने पाया कि कई गड़बड़ियां थी तत्काल प्रभाव से एक्शन ले कर के उन्होंने जनता को राहत की सास दिया विगत 2 दिनों से इस विषय पर मैं आवाज उठा रहा था क्योंकि जरूरतमंद लोग बहुत ही ज्यादा परेशान थे और जैसा कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि राशन कार्ड ना होने पर भी उक्त राशन दिया जाए इसलिए मैं यह अनुरोध कर रहा हूं कि मुख्यमंत्री जी की बातों को लागू करते हुए जो भी जरूरतमंद लोग हैं। उनको राशन कोटेदार उपलब्ध कराएं।


रिपोर्ट- बृजेश केसरवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...