गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

हापुड़ में मिला एक वायरस पॉजिटिव

अतुल त्यागी


हापुड। जनपद में कोरोनावायरस कोविड-19 का पहला पॉजिटिव मरीज मिला है। जिसके मिलने से आसपास क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। 71 वर्षीय संक्रमित अब्दुल्लाह थाईलैंड का रहने वाला है। वह निजामुद्दीन मरकज से तबलीगी जमात से लौटा था। थाईलैंड से आए हुए 8 साथियों के साथ हापुड़ की एक मस्जिद में रुका था। प्रशासन ने मस्जिद से 9 विदेशियों सहित 16 लोगों को बरामद किया है। सभी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से मस्जिद के आसपास के 1 किलोमीटर का दायरा पूरी तरह सील कर दिया गया है। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं। संबंधित मामला पिलखुवा कोतवाली स्थित हावल गांव का है। प्रशासनिक ढील के कारण संक्रमण फैल रहा है। जो आमजन के लिए चिंता का विषय है। बाकी बचे 'लॉक डाउन' का यदि सदुपयोग नहीं किया गया तो इसके बहुत सारे दुष्परिणाम जनता के सामने होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...