बुधवार, 15 अप्रैल 2020

गरीब-वंछित लोगों को राहत सामग्री

गंगटोक। सिक्किम में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू 21 दिनों के लॉकडाउन के पहले चरण में 1.25 लाख गरीब एवं वंचित लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया गया है। 


मुख्यमंत्री पी एस तमांग ने बुधवार को बताया कि राज्य सरकार ने बिना किसी भेदभाव के दिहाड़ी कामगारों, प्रवासी मजदूरों तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण किया है। उन्होंने कहा कि परिवार के सदस्यों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों को चावल, दाल, प्याज, तेल, नमक और आलू उपलब्ध कराये गये हैं। तमांग ने कहा कि मंगलवार को समाप्त हुए लॉकडाउन के पहले चरण के दौरान प्रत्येक आशा कार्यकर्ता को पांच हजार रुपये देने का फैसला किया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य, पुलिस एवं सफाई कर्मचारियों को तीन-तीन हजार रुपये देने का पहले ही आश्वासन दिया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बाहर फंसे हुए दवा कंपनियों में काम करने वाले उन कर्मचारियों को वेतन और अन्य भत्ते दिये जायेंगे लेकिन लॉकडाउन की अवधि में उन्हें राज्य के भीतर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। ऐसा कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...