गुरुवार, 23 अप्रैल 2020

गाजियाबाद में 4 और बढे, 50 संक्रमित

चार और संक्रमित मिलने से बढ़ी विभाग की चिंता


50 पर पहुंची पॉजिटिव की संख्या 14 हुए ठीक
मुकेश सिंघल 
ग़ाज़ियाबाद। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पूरे विश्व में लगातार अपने पैर पसार रही है गाजियाबाद जनपद भी इससे अछूता नहीं है। बुधवार को एक बार फिर कोरोना संक्रमित ओके चार और नए मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व प्रशासन की टीमें लगातार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही हैं, जिससे कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनके गुप्ता ने बताया कि बुधवार को कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 50 पर पहुंच गई, जिनमें 14 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि 36 संक्रमित लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। ज्ञात हो कि मंगलवार को संक्रमित लोगों का आंकड़ा 46 था जिसमें 13 लोग ठीक होकर जा चुके थे, जबकि 33 लोगों का इलाज चल रहा था। लेकिन बुधवार को चार और नए मामले प्रकाश में आने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं हालांकि पूर्व में भर्ती थे 33 लोगों में से एक मरीज ठीक होकर जा चुका है। जिसके चलते पूर्व के 32 मरीज व 4 मरीज बुधवार के जोड़ कर कुल 36 मरीज वर्तमान में भर्ती हैं।
3 दिन पूर्व एक ही दिन में कोरोना संक्रमित कई मरीज प्रकाश में आने से जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने जनपद में पहले से ज्यादा सख्ती बरतने शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर को सील कर दिया था। बीते 2 दिन से दिल्ली गाजियाबाद बॉर्डर सील होने के चलते गाजियाबाद से दिल्ली तथा दिल्ली से गाजियाबाद कोई भी व्यक्ति मूवमेंट नहीं कर पा रहा। इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की इजाजत मिली हुई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...