बुधवार, 15 अप्रैल 2020

धार्मिक आयोजनों पर ना लगे प्रतिबंध

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में 50 से अधिक वरिष्ठ मौलवियों के एक समूह ने कोरोना वायरस प्रकोप के बीच धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध को लेकर सरकार को चेतावनी दी है। मौलवियों का कहना है कि अधिकारियों को भी धार्मिक मानदंडों का पालन करना चाहिए। कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए पाकिस्तान में धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी है।

देश में 5,715 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने के लिए सरकार द्वारा किए गए निवेदन के बावजूद रावलपिंडी व इस्लामाबाद के 50 से अधिक मौलवियों ने सोमवार को जामिया दारुल उलूम जाकरिया में मुलाकात कर इस विषय पर चर्चा की है। इनका मानना है कि मस्जिदों में अल्लाह से माफी मांगने के लिए लोगों को इजाजत मिलनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...