बुधवार, 15 अप्रैल 2020

चीनः संक्रमण संख्या बढ़कर हुई 1500

बीजिंग। चीन के स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने विदेश से आ रहे नागरिकों को लेकर चिंता जताते हुए कहा है कि चीन-रूस सीमा पर स्थित सुईफिने शहर नया वुहान बनता जा रहा है। इस शहर में रूस से आए ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। चीन में विदेश से आए संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1500 से ज्यादा हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने मंगलवार को 57 और ऐसे लोगों की सूची जारी की जो संक्रमित तो हैं, लेकिन उनमें लक्षण नहीं दिखाई दे रहे। देश में ऐसे मामलों की संख्या 1,023 है। हुबेई प्रांत में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत के बाद देश में कोरोना के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 3,342 हो गई। मंगलवार तक देश में संक्रमण के 82,295 मामले सामने आ चुके थे। देश में 77,816 लोग ठीक भी हो चुके हैं।


सुईफिने शहर में रूस से आए ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित पाए गएः हेलोनजियांग प्रांत के सुईफिने शहर में रूस से आ रहे चीनी नागरिकों में संक्रमण को देखकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंता में पड़ गए हैं। सोमवार को 70 हजार की आबादी वाले सुईफिने शहर में आयातित संक्रमण के सर्वाधिक 79 मामले दर्ज किए गए। संक्रमित लोगों की संख्या को देखते हुए सुईफिने बंदरगाह को बंद कर दिया गया है। हेलोनजियांग प्रशासन से जुड़े एक शोधकर्ता हाओ जून के मुताबिक सुईफिने बंदरगाह से जो 366 लोग आए, उनमें से ज्यादातर मॉस्को की दो बाजारों में संक्रमित हुए थे। सुईफिने शहर में प्रवेश करने वाले 1,479 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गयाः उन्होंने कहा कि रूस से लौटे लोग अपनी यात्रा के दौरान लंबे समय तक एक-दूसरे के संपर्क में रहे, जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ा। सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, सुईफिने शहर में प्रवेश करने वाले 1,479 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। माना जा रहा है कि इनमें से 15 से 20 फीसद लोग संक्रमित हो सकते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...