रविवार, 12 अप्रैल 2020

चर्च में पहुंचे 39 लोग गिरफ्तार

महासमुन्द। नयापारा के एक चर्च में रविवार सुबह रविवारी प्रार्थना करने चर्च पहुंचे 39 महिला-पुरूष को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी लोगों के खिलाफ धारा 144 और धारा 188 के उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर सभी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पूरे देश में और प्रदेश में कोरोना को लेकर सावधानी बरती जा रही है, लेकिन एक वर्ग के लोगों द्वारा शासन प्रशासन के बारबार चेतावनी देने के बाद भी लगातार ऐेसे कृत कर शासन प्रशासन के नियमों की धज्जीयां उठाई जा रही है। सिटी कोवताली पुलिस को रविवार सुबह 11 बजे सूचना मिली की नयापारा स्थित इंडियन बिलिबर फेलोशिप चर्च के पास्टर प्राणेश्वर राव ने 39 महिला पुरूषों को अपने चर्च में प्रार्थना करने के लिए बुलाया है।
Ad


सूचना पाकर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को चर्च से गिरफ्तार कर स्थानीय टाउन हाल में लाकर सभी के खिलाफ 144 का उल्लंघन करने के आरोप में कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज रही है। जेल भेजने से पहले जिला प्रशासन को मामले की जानकारी पुलिस ने दी जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी सुनील चन्द्रवंशी, तहसीलदार चोपड़ा पहुंचे और जिला अस्पताल के चिकित्सकों को जांच के लिए बुलाया गया। सभी महिला पुरूषों का जिला चिकित्सालय की टीम ने चेकप किया। चर्च के 39 महिला पुरूषों के साथ कुछ बच्चे भी प्रार्थना के लिए पहुंचे थे। जिनमें से एक बच्चे के शरीर का टेम्प्रेचर जांच में अधिक पाया गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल भेजने की बात डाक्टरों ने कही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...