शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020

भूखों को भोजन देने का बीड़ा उठाया

 कुशीनगर। गरीबों का भोजन बनाने वाले कारीगर रमेश मद्धेशिया ने बताया की जो नगर के सुभाष चौक पर पडरौना में 5 दिनों से गरीबों की सेवा में लगे हैं l मद्धेशिया ने बताया समाजसेवी दीपचंद अग्रवाल निस्वार्थ भाव से गरीबों के लिए दो समय का भोजन का बीड़ा जो उठाया है l इस सराहनीय कार्य में उन गरीबों का जो आशीर्वाद मिल रहा है वह खाली नहीं जाएगा l मद्धेशिया ने बताया की हमें जितना दिहाड़ी मजदूरी पर कार्य करने पर आनंद नहीं मिलता था, उतना अब गरीबों की सेवा में आनंद मिल रहा है l मद्धेशिया ने बताया कि डोर टू डोर उन गरीबों तक पहुंच कर भोजन देना और जब गरीब भोजन पाकर प्रसन्न होता है तो मुझे भी प्रसंता मिलती है, यह अपने आप में एक उपकार नहीं बल्कि यह मेरा और आपका कर्म है, मद्धेशिया ने बताया कि अभी तक हम लोग यही जानते थे कि सभी लोग सुखी है लेकिन हमें आज मालूम हुआ की दुनिया में कितने गरीब, मजबूर, असहाय और लाचार हैं, मद्धेशिया ने आई कैन न्यूज़ संवादाता को एक गाना गुनगुना कर बताया "दुनिया में कितना गम है मेरा गम कितना कम है लोगों का गम देखा तो अपना गम भूल गया" मद्धेशिया ने बताया मेरे साथ कार्य कर रहे रवि कुमार सिंह, राजन गुप्ता , मोनू शाह, अजय गुप्ता, किशन गुप्ता, इत्यादि लोग इस सेवा में लगे हैं और इस सेवा से बहुत ही  खुश है, मद्धेशिया ने कहा यह उपकार और सेवा का मौका हमारे गार्जियन तुल्य दीपचंद अग्रवाल अभयानंद मिश्र अधिवक्ता ने इस प्रेरणा को देकर आगे का रास्ता खोल दिया, मैं गरीब जरूर हूं लेकिन भविष्य में इस तरह का मौका मिलेगा तो निस्वार्थ भाव से सेवा करूंगा l साथ ही मद्धेशिया ने समस्त नगरवासियों को हाथ जोड़कर प्रार्थना किया की कोरोना वायरस से लड़ने के लिए हमें त्याग करना पड़ेगा आप घर में रहे, घर में रहें, एक आवाज दो आपको दो वक्त का रोटी पहुंचाने का बीड़ा मेरा होगा l यह  प्रेरणा हमारे गार्जियन तुल्य दीपचंद अग्रवाल ने दी l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...