गुरुवार, 9 अप्रैल 2020

आरोपी के पक्ष में पुलिस पर पथराव

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


हापुड़ चोरी के आरोप में युवक को पकड़कर ले जा रही पुलिस पर पथराव।


हापुड़। बुलंदशहर रोड स्थित मजीद पूरा की गली नंबर 8 में एक ही समुदाय के दो पक्षों में चोरी के सामान खरीदने को लेकर चले लाठी-डंडे तथा एक दूसरे पर पथराव किया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपियों को छुड़ाने को लेकर पुलिस की पीसीआर पर आरोपियों ने किया पथराव। घटना की सूचना पर जनपद के आला अधिकारी वह पुलिस बल मौके पर पर पहुंचकर दो आरोपियों को लिया हिरासत में, घटनास्थल पर पहुंची महिला थाना प्रभारी सुनीता मलिक के सर पर हेलमेट न पहनने तथा दंगा नियंत्रण उपकरण के न होने पर अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र ने महिला थाना प्रभारी को जमकर डांट लगाई और कहा कि आप यहां ड्यूटी करने आए हैं या तमाशा देखने। यह देखो  मेरे पास भी हेलमेट है।  यदि आप  पत्थर वाली जैसी घटनाओं पर जा रहे हैं तो  दंगा नियंत्रण  उपकरण साथ लेकर अवश्य चलें महिला थाना प्रभारी सर सर करती रही और चुपचाप अपनी गलती  को महसूस करती नजर आई।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...