मंगलवार, 21 अप्रैल 2020

603 लोगों की मौत, 18985 संक्रमित

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 1329 नये मामले दर्ज किये जाने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 19 हजार के पास पहुंच गयी तथा इस दौरान इस संक्रमण के कारण 44 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 600 के पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार शाम जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है।



  1. पूरे देश में कोरोना संक्रमण के अब तक 18985 मामलों की पुष्टि हुयी है जिनमें 77 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से अब तक 603 लोगों की मौत हुयी है। कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की रफ्तार भी तेज हुई है और पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 718 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 3260 पर पहुंच गयी है। कोरोना वायरस से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या में एक दिन में 466 की वृद्धि दर्ज की गयी और कुल आंकड़े 4669 पर पहुंच गये। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में नौ और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 232 हो गयी है। राज्य में 572 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है जहां अब तक कुल 2081 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं तथा 47 लोगों की मृत्यु हुई है। राजधानी में कुल 431 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके बाद गुजरात में सबसे अधिक लोग इससे संक्रमित हुए हैं। गुजरात में अब तक 2066 लोग इससे प्रभावित हुए हैं तथा 77 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य में इस बीमारी से 131 लोग अब तक ठीक भी हुए हैं। राजस्थान में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1576 हो गया। राज्य में संक्रमण से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है।मध्य प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1540 हो गई है तथा इसके कारण मरने वालों का आंकड़ा 76 हो गया है। तमिलनाडु में 42 नये संक्रमित सामने आये हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1520 हो गई हैं तथा मृतकों की संख्या 17 हो गयी है। वहीं 457 लोग ठीक भी हुए हैं। देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1294 हो गई है तथा 20 लोगों ने अब तक इसके कारण जान गंवाई हैं। तेलंगाना में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 919 हो गयी है और मृतकों की संख्या 23हो गयी है। केरल में 408 लोग संक्रमित हुए हैं और तीन लोगों की मौत हुई है। दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 757 और कर्नाटक में 415 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 22 और 17 लोगों की जान गयीं हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 368 हो गयी है और पांच लोगों की इससे मौत हुई है। लव अग्रवाल ने बताया कि देश के अनेक गैर-काेविड अस्पतालों में मरीजों और कोविड समर्पित अस्पतालों में चिकित्सा कर्मियों के संक्रमण से पीड़ित होने संबंधी रिपोर्टें मिली हैं और इसे केन्द्र सरकार ने गंभीरता से लिया है तथा मंत्रालय ने कई दिशा-निर्देश जारी किये हैं। इसके लिए अस्पतालों की संक्रमण नियंत्रण सेंटर समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई है और जो भी अस्पताल कर्मी पॉजिटिव पाया जाए उसका वहीं पर इलाज किया जाए और केवल एक ही विशेषज्ञ को यह जिम्मेदारी दी जाए। इसके अलावा ऐसे पीड़ितों को हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा दी जानी जरूरी है और यह दवा उनके संपर्क सूत्रों को भी सात हफ्तों तक दी जाएगी तथा उन पर होने वाले दुष्प्रभावों की नियमित जांच को भी करने को कहा गया है। अस्पतालों में नियमित सर्जरी को लेकर भी एक कंटीनजेंसी प्लान बनाने को कहा गया है। पीड़ित स्वास्थ्य कर्मी को ड्यूटी रोस्टर से हटाए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने कोरोना वायरस के गंभीर मरीजों के वास्ते ड्रग के लिए “रैंडम सैंपलिंग’ करने का निर्णय लिया है और ऐसे मरीजों में ग्राम निगेटिव सैप्सिस टेस्ट तथा उनके शरीर में पाए जाने वाले एक एंजाइम साइटोकिनिन के भीतर एक असामान्य असंतुलन पैदा हो जाता है और यही उनकी मौत का कारण बनता है लेकिन इस एंजाइम के लोड को कम करने के लिए तथा उन पर दवा के असर को जानने के लिए इस ड्रग के ट्रायल की मंजूरी दी गई है। इसके अलावा जैव प्रौद्योगिकी विभाग को चिकित्सा उपकरणों, ड्रग्स, निदान,थैराप्यूटिकल और वैक्सीन संबंधी 500 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे और इनमें से 16 को फंडिंग की सिफारिश की जा चुकी है तथा यह मल्टीफैसिटेड शोध जल्दी ही शुरू कर दिया जाएगा। लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के लिए डीएन वैक्सीन के लिए समर्थन दिया जा रहा है। रिकाम्बीनेंट बीसीजी वैक्सीन के तीसरे चरण पर भी काम हो रहा है। इसके अलावा देश में मॉलिक्यूलर रैपिड डायग्नोस्टिक्स किट पर भी काम हो रहा है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित

नवरात्रि का नौवां दिन मां 'सिद्धिदात्री' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  मां दुर्गाजी की नौवीं शक्ति का नाम सिद्धिदात्री हैं। ये सभी प...