शनिवार, 4 अप्रैल 2020

10 बांग्लादेशियों के खिलाफ मामला

सीतापुर। 10 बांग्लादेशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि धर्म प्रचार के लिए निकले इन 10 बांग्लादेशी मौलानाओं का वीजा टूरिस्ट से संबंधित था। मामला खैराबाद थानाक्षेत्र का है। पिछले दिनों कस्बे में मिले 10 बांग्लादेशियों के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह लोग 6 मार्च को जिले में आए थे। इनके साथ में दो व्यक्ति महाराष्ट्र राज्य के भी मौजूद थे। यह सभी लोग 31मार्च को खैराबाद कस्बे के अर्जुनपुर मोहल्ले में एक मकान में मौजूद मिले थे। इन लोगों की खबर मिलते ही एसडीएम सदर अमित भट्ट ने डाक्टरों की टीम के साथ इनके स्वास्थ्य की प्रारंभिक जांच कराई थी। इसके बाद इन सभी को गुरुवार को कस्बे के जेएलएमडीजे कॉलेज के क्वारंटाइन केंद्र में शिफ्ट किया गया था। गुरुवार देर रात जिला प्रशासन के निर्देश पर इनके विरुद्ध वीजा उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।बताया जा रहा है कि यह लोग सीतापुर शहर में किसी मस्जिद में होने वाली जमात में शामिल होने के लिए आए थे। यह सभी बांग्लादेशी खैराबाद कस्बे के मसवासी टोला स्थित मस्जिद में ठहरे हुए थे। इन लोगों को 2 अप्रैल को वापस दिल्ली जाना था, लेकिन लाकडाउन होने के चलते ये लोग अभी तक स्वदेश नहीं लौट सके थे।मतिउर्रहमान, अब्दुल मालिक, मोहम्मद जहीरुल आलम, हारून रशीद, मोहम्मद दिलवाड़ शरीफ, हाजी मोहम्मद अयूब, मोहम्मद मोहसिन, जानी हुसैन, मोहम्मद शाह आलम हुसैन, मोहम्मद अबू सईद खान।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...