मंगलवार, 3 मार्च 2020

यूपी नोएडा में वायरस की पुष्टि से खौफ

नोएडा। उत्त्तर प्रदेश के नोएडा में एकल शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद खौफ है। इसके चलते स्कूल बंद कर दिया गया। नोएडा के बाद अब आगरा में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मिले हैं। यह वही लोग हैं, जो इटली से आए शख्स के संपर्क में आए थे। यह शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित है। फिलहाल, इन सभी 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और इनके सैंपल को पुणे के मेडिकल लैब में भेज दिया है। इसके साथ ही इन 6 लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच भी शुरू हो गई है। इससे पहले नोएडा में जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है उसने हाल ही में अपने बच्चे के जन्मदिन की पार्टी रखी थी। जिसमें एक स्कूल के कई बच्चे भी शामिल हुए थे। बच्चों के साथ उनके अभिवावक भी शामिल रहे थे। ऐसे में बच्चों और अभिवावकों को अलग कर दिया गया है। साथ ही, जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं उसे भी बंद कर दिया गया है। बच्चों वा अभिवावकों के सैंपल भी टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।


दरअसल, जिस शख्स में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है, उसने सेक्टर 15 के एक कम्युनिटी क्लब में अपने बच्चे के बर्थडे पर पार्टी भी आयोजित की थी। मामले में स्कूल की तरफ से हेल्थ मिनिस्ट्री को एक पत्र में कहा गया है कि इस बर्थडे पार्टी में कई बच्चे इन इन्फेक्टेड पैरेंट्स के साथ शामिल हुए। इनमें से कई बच्चों को खुद से अलग रखा गया है। वहीं प्रभावित अभिभावकों को सरकार की तरफ से अलग रखा गया है। स्कूल की तरफ से अभिभावकों को संदेश दिया गया है कि अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हम आज की परीक्षाओं को स्थगित कर रहे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...