मंगलवार, 17 मार्च 2020

स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं स्थगित

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 128 हो गई है। अब तक कोविड-19  से देश में तीसरी मौत हो चुकी है। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने यूपी में सभी परीक्षाएं, प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।  इसके साथ ही सभी स्कूल-कॉलेजों और मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद कर दिए गए हैं। कैबिनेट बैठक के दौरान कोरोना के कारण यूपी के सभी पर्यटक स्थलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश भी जारी हुआ है। इस दौरान कहा गया कि पर्यटक स्थल सिर्फ साफ सफाई के लिए खुलेंगे। तहसील दिवस व जनता दर्शन भी 2 अप्रैल तक नहीं होंगे। ताजमहल सहित देशभर के सभी स्मारक और संग्रहालय 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के पीड़ित मरीजों की संख्या 13 है, जिसमें से 12 भारतीय और 1 विदेशी नागरिक हैं। हालांकि इसमें से चार लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...