शनिवार, 21 मार्च 2020

शाहीन बाग में धरना, 28 हुए संक्रमित

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन क़ानून के खिलाफ धरने में शामिल 2 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। दोनों मरीज मां और बेटे हैं और जहांगीरपुरी के निवासी हैं। इन मामलों की पुष्टि के बाद अब दिल्ली में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 28 हो गई है। उधर, शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी महिलाएं भी प्रदर्शन बंद करने के बजाए जनता कर्फ्यू के बीच भी धरना देने की बात कह रही हैं। महिलाओं का कहना है कि वे जनता कर्फ्यू के दौरान अपने घरों की बालकनियों, खिड़कियों व दरवाजों पर खड़े होकर तालियां और घंटियां बजाएंगे, इसके साथ ही लोग विरोध स्वरूप नारेबाजी भी करेंगे।


गौर हो, पीएम नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च रविवार के दिन देशवासियों से जनता कर्फ्यू की अपील की है। महिलाओं का कहना है कि 22 मार्च को पीएम द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू का वह समर्थन करेंगे। प्रदर्शन में शामिल बुजुर्ग महिलाओं का कहना है कि वे शाम 5 बजे पतंग उड़ाकर कोरोना की लड़ाई में शामिल होकर डॉक्टर, पुलिस व अन्य अधिकारियों को धन्यवाद देंगे। उनका कहना है कि पंतग के ऊपर सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में नारे लिखे जाएंगे। उसके बाद पहले की तरह प्रदर्शनस्थल पर 22 मार्च के रात 9 बजे वापस लौट आएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...