शनिवार, 14 मार्च 2020

संस्थाओं को हटाने का नोटिसः खलबली

धार्मिक संस्थानों के प्रतिनिधियों की रणनीति तय करने को लेकर बैठक आज


रुद्रपुर। नगर निगम ने महानगर के 17 धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं को हटाने के नोटिस से खलबली मच गई है। इस संबंध में महानगर के संभ्रांत लोग व धार्मिक संस्थाओं ने जुड़े पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात की, मगर वार्ता में कोई ठोस हल नहीं निकल पाया। इस संबंध में शनिवार शाम को फिर से अग्रवाल धर्मशाला में बैठक बुलाने की खबर है, जिसमें अगली रणनीति तय की जाएगी।


सूत्रों की मानें तो हाईकोर्ट के 29 सितंबर 2009 व सात नवंबर 2016 के आदेश का जिक्र करते हुए महानगर के दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, गुरुद्वारा कॉप्लैक्स मैन बाजार, आर्य समाज मंदिर, शिव पार्वती मंदिर भदईपुरा, गिरजा मंदिर गुरुनानक स्कूल के सामने, सांई मंदिर खेड़ा, हनीमान मंदिर रम्पुरा, इंदिरा चौक स्थित मजार, संत बाबा लाल सिंह गुरुद्वारा मटके वाली गली, सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज, अग्रवाल धर्मशाला, दुर्गा मंदिर धर्मशाला वीर हकीकत राय मार्ग, शिव मंदिर निकट इंडेन गैस गोदाम, विश्वकर्मा एवं हनूमान मंदिर निकट रोडवेज बस अड्डा, हरि मंदिर खेड़ा, शिव मंदिर झाड़ी वाले बाबा नैनीताल रोड के प्रबंधकों को नोटिस दिया है। धार्मिक व सामाजिक संरचनाओं को हटाने के नोटिस से पूरे शहर में उबाल की स्थिति है। सूत्रों के अनुसार गुरुवार को महानगर की सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के लोगों की एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में हुई तथा इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से बात करने की सहमति बनी। लोगों का कहना है कि वह न तो खुद अपने धर्मस्थल हटाएंगे और न ही किसी को तोडऩे देंगे। नगर निगम की इस कार्रवाई को लेकर पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ है। कल पहले 11 बजे जिलाधिकारी से बैठक का वक्त तय हुआ था, लेकिन बाद में दोपहर करीब एक बजे का वक्त दिया गया।


विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा व मेयर रामपाल सिंह की अगुवाई में शहर के लोगों को शिष्टमंडल जिलाधिकारी से उनके आवास पर मिला। जिलाधिकारी ने कोर्ट के आदेशों का हवाला दिया। अलबत्ता लोगों को ऐसा कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला कि यह धर्मस्थल यथास्थिति में रखे जाएंगे। बैठक में इस मामले को फिलहाल ठंडे बस्ते में डालने की बात भी कही गई। बताया जाता है शनिवार को इस संबंध में पुन: एक बैठक अग्रवाल धर्मशाला में आहुत की गई है। जिसमें अगली रणनीति तय की जानी है।


डीएम बोले खुद अतिक्रमण हटाएं धार्मिक संस्थाएं


रुद्रपुर। अतिक्रमण की जद में आ रही धार्मिक संस्थाओं को राहत दिलाये जाने की मांग को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने डीएम डा. नीरज खैरवाल से उनके निवास पर भेंट की। इस दौरान डीएम नीरज खैरवाल ने कहा सड़कों के चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा सभी धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं अपना अपना अतिक्रमण स्वयं हटाकर प्रशासन का सहयोग करें। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी भााजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मेयर रामपाल सिंह, श्री सनातन धर्म सभा के पूर्व अध्यक्ष हरी चन्द्र मिड्डा, अध्यक्ष नन्द लाल भुड्डी, सचिव महेश बब्बर, गुरूद्वारा सिंह स भा के प्रधान राम सिंह बेदी, प्रीतम सिंह चावला, पूर्व प्रधान सुरमुख सिंह,  गुरमीत सिंह, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष महेश अग्रवाल,  कृपाल सिंह, आर्य समाज के पुरोहित प्रभात कुमार, विपिन शर्मा, इन्द्रजीत सिंह, ओमप्रकाश अरोरा, विजय जग्गा, अमित वैद्य, अशोक मित्तल, गुरशण बब्बर, लखविंदर बेदी, नरेश बंसल, आनन्द शर्मा, दुर्गा मंदिर समिति की रेनू अरोरा के अलावा प्रशासन की ओर से डा. नीरज खैरवाल, एसएसपी बरिंदरजीत सिंह, अपर जिलाधिकारी जगदीश काण्डपाल, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी नरेश दुर्गापाल, प्रशिक्षु आईएएस तहसीलदार विशाल मिश्रा, एएसपी देवेन्द्र पिंचा, नगर आयुक्त जयभारत सिंह, एसडीएम मुक्ता मिश्रा, नगर निगम के ड्राफ्टमैन राम सिंह, सीओ अमित कुमार आदि मौजूद थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...