शनिवार, 14 मार्च 2020

ओलावृष्टि से आहत सांसद का पीएम को पत्र

हरदोई। बेमौसम आंधी बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुक़सान का आकलन उच्च स्तरीय टीम से कराकर प्रभावितों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। मिश्रिख संसदीय क्षेत्र से सांसद अशोक रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पत्र में कहा है कि मार्च महीने में दूसरी बार आंधी बारिश और भारी ओलावृष्टि हुई है। इस प्राकृतिक आपदा से संसदीय क्षेत्र के किसानों को किसानों को फसलों और पशुधन की भारी क्षति हुई है। ईंट भट्ठों की कच्ची ईंटें बर्बाद हो गईं हैं। किसान तैयार फसलों को घर लाने की तैयारी कर रहा था। मगर ओलावृष्टि और बारिश से फसलें तबाह हो गईं। सांसद ने प्रधानमंत्री से अपने संसदीय क्षेत्र में उच्चस्तरीय टीम भेजकर नुक़सान का आकलन कराकर केंद्र और राज्य सरकार की ओर से प्रभावितों को आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...