शुक्रवार, 13 मार्च 2020

नगर पालिका ने धन का दुरुपयोग किया

लोनी नगर पालिका ने किया सरकार के पैसे का दुरुपयोग

रवि चौहान


गाजियाबाद। लोनी नगर पालिका करोड़ों की क्लीनिंग  मशीन को लोनी बलराम नगर स्थित टंकी परिसर में कचरा बनते देख रहे हैं। गौरतलब हो नगरपालिका में लगभग 6 वर्षों पहले रास्तों की साफ-सफाई के उपयोग में खरीदी गई थी। जबकि उस मशीन को कभी उपयोग में लाया ही नहीं गया। बताया जा रहा है कि पूर्व अधिशासी अधिकारी डीके राय की तैनाती के वक्त नगरपालिका ने इसे वर्षों उपयोग में चालू दिखाया और शासन से लाखों रुपया मेंटेनेंस भी वसूला था। पिछले 5 से 6 वर्षों से मशीन कूड़े में तब्दील होती जा रही है। एक तो जनता का नुकसान और दूसरा सरकार का नुकसान क्लीनिंग मशीन होते हुए भी जनता को इसका लाभ नहीं मिला सरकार और जनता को पागल बना कर  नगर पालिका ने करोड़ो की हेरा फेरी  कर के किलरिंग मशीन को एक कोने मैं छुपा दिया  फिर नगर पालिका ने जनता को धूल के हवाले किया और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया फिर सरकार की आखों मैं धूल जोक कर मेन्टेन्स का पैसा वसूला ऐसे भरस्टाचारी अधिकारियों पर कब सरकार अंकुश लगाएगी कब लोनी धूल से निजात पाएगी एक तरफ लोनी मैं धुल मिटी उड़ने से जनता को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है बीमार बना रही सड़क पर उड़ती धूललोनी में  लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की  वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हशहर में लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। समस्या से वाकिफ होने के बाद भी स्थिति को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के साथ नगर पालिका कदम नहीं उठा रहा है  सुबह टहलने लायक जगह नहींसुबह-सुबह स्वास्थ्य की दृष्टि के टहलने वाले लोगों के लिए कभी सड़क अच्छा साधन हुआ करता था। लेकिन 5 सालो  से सड़कों की बदतर स्थिति को देखते हुए लोगों ने सड़क पर टहलना छोड़ दिया है।  रोशन यादव ने बताया कि सुबह ताजी हवा के लिए सेर  पर जाते थे, लेकिन लोनी में सुबह से ही सड़क पर उड़ती धूल से जाना ही छोड़ दिया है।24 घंटे यही स्थितिलोनी में 24घंटे सड़क पर वाहनों के चलने से धूल उड़ती रहती है। इससे लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। डॉ. योगेश ने बताया कि धूल के कारण लोगों में दमा की शिकायत बढऩे लगी है। मरीजों को मुंह बांधकर चलने की सलाह देते हैं। श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. ताम्रकार ने बताया कि धूल के करण आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। ओर एक तरफ गाजियाबाद में कोरोनावायरस की एक मरीज की हो गई है पुष्टि देश में फैली महामारीी को लेकर नगरपालिका सुस्तरवि चौहान  जिला गाजियाबाद लोनी नगर पालिका करोड़ों की क्लीनिंग  मशीन को लोनी बलराम नगर स्थित टंकी परिसर में कचरा बनते देख रहे हैं गौरतलब नगरपालिका में लगभग 6 वर्षों पहले रास्तों की साफ सफाई के उपयोग में खरीदी गई थी जबकि उस मशीन को कभी उपयोग में लाया ही नहीं गया बताया जा रहा है कि पूर्व डी के राय की तैनाती के वक्त नगरपालिका ने इसे वर्षों उपयोग में चलाया दिखाया गया और शासन से लाखों रुपया मेंटेनेंस भी वसूला था। पिछले 5 से 6 वर्षों से मशीन कूड़े में तब्दील होती जा रही है। एक तो जनता का नुकसान और दूसरा सरकार का नुकसान। क्लीनिंग मशीन होते हुए भी जनता को इसका लाभ नहीं मिला। सरकार और जनता को पागल बना कर नगर पालिका ने करोड़ो की हेरा फेरी कर के किलरिंग मशीन को एक कोने मे छुपा दिया। फिर नगर पालिका ने जनता को धूल के हवाले किया और जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया फिर सरकार की आखों मैं धूल जोक कर मेन्टेन्स का पैसा वसूला ऐसे भरस्टाचारी अधिकारियों पर कब सरकार अंकुश लगाएगी कब लोनी धूल से निजात पाएगी एक तरफ लोनी मैं धुल मिटी उड़ने से जनता को काफी बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है बीमार बना रही सड़क पर उड़ती धूललोनी में  लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की  वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हशहर में लोग सड़क से उड़ते धूल से बीमार होने लगे हैं। धूल की वजह से दमा, एलर्जी, चर्म व आंखों की बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। समस्या से वाकिफ होने के बाद भी स्थिति को सुधारने के लिए जिला प्रशासन के साथ नगर पालिका कदम नहीं उठा रहा है। सुबह टहलने लायक जगह नहींसुबह-सुबह स्वास्थ्य की दृष्टि के टहलने वाले लोगों के लिए कभी सड़क अच्छा साधन हुआ करता था। लेकिन 5 सालो  से सड़कों की बदतर स्थिति को देखते हुए लोगों ने सड़क पर टहलना छोड़ दिया है।  रोशन यादव ने बताया कि सुबह ताजी हवा के लिए सेर  पर जाते थे, लेकिन लोनी में सुबह से ही सड़क पर उड़ती धूल से जाना ही छोड़ दिया है।24 घंटे यही स्थितिलोनी में 24घंटे सड़क पर वाहनों के चलने से धूल उड़ती रहती है। इससे लोग बीमारी की चपेट में आने लगे हैं। डॉ. योगेश ने बताया कि धूल के कारण लोगों में दमा की शिकायत बढऩे लगी है। मरीजों को मुंह बांधकर चलने की सलाह देते हैं। श्वांस व दमा के अलावा लोगों को चर्मरोग व आंख से जुड़ी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा है। नेत्र रोग चिकित्सक डॉ. ताम्रकार ने बताया कि धूल के करण आंखों को नुकसान पहुंचाते हैं। ओर एक तरफ गाजियाबाद में कोरोनावायरस की एक मरीज की हो गई है। पुष्टि देश में फैली महामारीी को लेकर नगरपालिका सुस्त।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...