मंगलवार, 17 मार्च 2020

नाले में मिले गायब 'प्रेमी युगल' के शव

बाराबंकी। प्रेमी युगल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दोनों के शव जंगल में पेड़ के नीचे पड़े मिले और दोनों के गले में फंदा कसा हुआ था। पुलिस इसे फांसी लगाने और फंदे का मोफलर टूट जाने के कारण नीचे गिरना बता रही है। परिवारजन ने कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी है।कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम मुबारकपुर निवासी विशंभर के पुत्र देवेंद्र कुमार वर्मा (18) और लोनीकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर निवासी राम किशोर वर्मा की पुत्री चांदनी देवी (17) का शव रविवार सुबह कोठी थाना क्षेत्र के ग्राम कोटवा में स्थित जंगल में जमीन पर पड़े मिले। दोनों करीब चार दिन से लापता थे। गांव से करीब एक किमी बाहर जंगल में कोटवा गांव के नाले में लगे एक पेड़ के नीचे दोनों के शव पड़े पाए गए। चांदनी के गले में दुपट्टे का और देवेंद्र के गले में मफलर का फंदा कसा हुआ था।रविवार सुबह खेत जा रहे ग्रामीणों ने शव देख परिवारजन और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम पहुंची। टीम ने मिट्टी के सैंपल लिए और फोटो लिए व अन्य साक्ष्य एकत्र किए। एसओ संतोष स‍िंह ने परिवारजन के बयान दर्ज कर शवों को पीएम के लिए भेजा है। एसओ ने बताया प्रेम प्रसंग में जान देने का मामला है। दोनों पक्षों से कोई शिकायत नहीं मिली है। आशंका है कि दोनों ने फंदा कसकर पेड़ की डाल की दोनों तरफ लटके, जिससे मोफलर टूट गया और दोनों जमीन पर गिर गए, लेकिन दोनों का गला कस गया। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।देेवेंद्र की बड़ी बहन रजनी की नंद चांदनी का उससे प्रेम प्रसंग चल रहा था। देवेंद्र के पिता ने बताया कि आपस में रिश्तेदारी होने के कारण वह लोग इस संबंध के विरोध में थे। कुछ दिन पूर्व ही देवेंद्र कई दिन तक रजनीं के घर रहकर आया था।प्रेमी युगल की संदिग्ध मौत को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। मौके पर लड़की के परिवारजन भी नहीं पहुंचे। लापता होने के बाद भी पुलिस को सूचना न देना आदि कारणों से गांव में हत्या की चर्चा भी हो रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...