रविवार, 15 मार्च 2020

'न खर्ची, न पर्ची,' परिजनों की भर्ती

राणा ओबराय
मनोहर लाल खट्टर सरकार के राज में एडवोकेट जनरल कार्यालय में न खर्ची,न पर्ची के लगे नेताओं, विधायकों एवं अफसरों के परिजन?

चण्डीगढ़। हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय में कानून अधिकारियों को लगाने को लेकर हरियाणा की मनोहरलाल खटटर सरकार खूब सुर्खियों में है? हरियाणा में नियुक्ति मामले में पूर्ववर्ती सरकार भी चर्चाओं में रहती थी। क्योंकि वह भी इस भर्ती जैसा ही करती थी।यदि सरकार द्वारा जारी लिस्ट पर चर्चा की जाए जो हरियाणा सरकार ने प्रदेश में 90 कानून अधिकारियों की नियुक्ति के लिए लिस्ट जारी की है। उससे साफ हो जाता है कि इस खटटर सरकार में वाक़ई बिना खर्ची और पर्ची के ही उच्च पदों पर नोकरी मिलती है?
आम आदमी का मेहनती व होनहार उम्मीदवार बस देखता रह गया और 90 अधिकारियों की नियुक्ति में नेताओं, अधिकारियों और जजों के बच्चों और रिश्तेदारों को नियुक्ति मिल गई? इस लिस्ट में स्व.सुषमा स्वराज के बेटी बांसुरी स्वराज, जुलाना से पूर्व विधायक परमिंद्र ढुल के बेटे रविंद्र ढुल, विधायक रामकुमार गौतम के बेटे रजत गौतम, पंचकूला में एडिशनल जज की पत्नी को भी कानून अधिकारी नियुक्त किया गया है।
वहीं चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरूण सूद की पत्नी अंबिका सूद को भी एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त किया गया है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में सीनियर जज राजीव शर्मा की बेटी त्रिशांजली शर्मा को भी नियुक्त किया गया है। जेजेपी के प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह के बेटे की भी नियुक्ति हुई है। हरियाणा के पूर्व डीजीपी यशपाल सिंघल की बेटी महिमा यशपाल सिंघल, हरियाणा के जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा का रिश्तेदार पंकज मिड्ढा, बीजेपी नेता बच्चन सिंह आर्य का बेटा रणबीर आर्य, रिटायर्ड जज टीपीएस मान के रिश्तेदार संदीप सिंह मान, रिटायर्ड जज एसके मित्तल के रिश्तेदार संजय मित्तल को नियुक्त किया गया है। हरियाणा सरकार की तरफ से जारी 90 कानून अधिकारी पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सरकार की पैरवी करेंगे। इनमें 22 एडिशनल एडवोकेट जनरल, 28 डिप्टी एडवोकेट जनरल और 28 असिस्टेंट एडवोकेट जनरल हैं। वहीं सुप्रीम कोर्ट में पैरवी के लिए आठ एडिशनल एडवोकेट जनरल की भी नियुक्ति की गई है। हरियाणा के गरीब आदमी के होनहार बच्चे केवल मेहनत करते रहेंगे और नेताओं, अधिकारियों, मन्त्रियों एवं विधायकों के बच्चे ,रिश्तेदार मलाई खाते रहेंगे?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...