मंगलवार, 17 मार्च 2020

मानक के विरुद्ध, घटिया सड़क निर्माण

जैतपुर जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहे घटिया सीसी निर्माण ।
महोबा। जनपद महोबा में इस समय जिला पंचायत विभाग द्वारा हर जगह घटिया गुणवत्ता विहीन कार्य कराए जा रहे हैं ऐसा ही एक कार्य ग्राम पंचायत जैतपुर में मां अंजनी इंडेन ग्रामीण गैस गोदाम से लेकर डिग्री कॉलेज जैतपुर तक 180 मीटर घटिया सीसी निर्माण चल रहा है जिसमें बालू की जगह केवल राखी डस्ट का प्रयोग किया जा रहा है अभी तक लगभग 70 मीटर सीसी का निर्माण हो चुका है जिसमें बिल्कुल भी बालू का प्रयोग नहीं किया गया है और जो साइड में ईंट की चुनाई की गई है वह बेहद घटिया की गई है । ईटा बिछाकर ऊपर से केवल मसाला डाला गया है एक भी  ईंट का स्पेस नहीं भरा गया है जिससे लगभग 10 मीटर सीसी चटक चुकी है और जहां जहां तलाई के लिए टेंकर निकाला जा रहा है वहां साइड में सीसी दराज़ खा रही है इसके अलावा मोरंग फिलिंग पास की पहाड़ियों से अवैध रूप से किया गया है स्पष्ट दिखाई दे रहा है इस संबंध में आसपास के मोहल्लों के निवासी यहां से निकलते हैं जिनमें देशराज अहिरवार नेता स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि इस पर बेहद घटिया काम चल रहा है और कुछ ही दिनों में नेस्तनाबूद हो जाएगी क्योंकि पूरी सीसी में कमीशन बाजी का खेल चल रहा है तीन नंबर से भी घटिया ईंटा का प्रयोग हो रहा है और डस्ट का प्रयोग हो रहा है इस सीसी निर्माण में सूखे ईंटे लगाए जा रहे हैं किसी भी ईंटे की तलाई नहीं की जा रही है और सीमेंट भी बहुत ही कम मात्रा में प्रयोग में लाई जा रही है इस कार्य में स्टीमेट के अनुसार कहीं भी कार्य नहीं किया गया है इस संबंध में जिला पंचायत महोबा के नियुक्त जेई से बात की गई तो उन्होंने टालमटोल किया और कहा कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है । मैं मालूम करता हूं कि यह कार्य कहां चल रहा है साथ ही उन्होंने कहा कि मैं कल साइड पर आऊंगा और कार्य की गुणवत्ता को देखूंगा ।
इस संबंध में मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन 1076 पर भी कंप्लेंट की गई है इस गांव के ही निवासी गुलाब सिंह कुशवाहा द्वारा भी इस मामले की शिकायत 1076 पर की गई है जिसमें शिकायत अपर मुख्य अधिकारी एएमए को प्रेषित की जा चुकी है अब देखना यह है कि इस प्रकार से हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में कब संज्ञान लिया जाता है और इस प्रकार के घटिया निर्माण पर कब रोक लगती है क्योंकि इन सारे कामों में केवल धन का दुरुपयोग किया जा रहा है और यह सीसी निर्माण कार्य कुछ ही दिनों में ध्वस्त हो जाएंगे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...