रविवार, 22 मार्च 2020

लखनऊ में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर

 लखनऊ। भारत के प्रधानमंत्री का जनता के हित के लिए लगाया गया जनता कर्फ्यू का पालन बखूबी राजधानी लखनऊ की जनता कर रही है।


डीजीपी बा पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के पुलिस प्रशासन के सख्त दिशानिर्देश में पूरी लखनऊ राजधानी मैं जनता कर्फ्यू को लेकर अपना कर्तव्य का पालन कर रही है। गली कूचे मोहल्ले चप्पे-चप्पे पर जनता के हित के लिए कोरोना वायरस से जागरूक कराते हुए लखनऊ राजधानी पुलिस तत्पर है। थाना पारा के अंतर्गत पूरी पारा पुलिस सतर्क जनता कर्फ्यू का पालन चप्पे-चप्पे पर कोने कोने पर पुलिस का पहरा। एसीपी काकोरी थाना प्रभारी त्रिलोकी सिंह पूरी पुलिस बल सहित क्षेत्र चारों तरफ क्षेत्र में फैले हुए हैं। कोरोना वायरस को लेकर पारा पुलिस राहगीर अगर कोई एक जाता है तो पारा पुलिस उसको जागरूक कराते हुए जनता कर्फ्यू का पालन करने को और अपने घर में है रहने को 9:00 बजे तक हर आमजन को जागरूक कर आ रही है।


वहीं दूसरी तरफ बुद्धेश्वर चौराहे पर जहां हजारों की भीड़ रहा करती थी वहां पसरा हुआ है। सन्नाटा पुलिस के अलावा पत्रकार बंधु यह डॉक्टरों की एंबुलेंस जनता की सुरक्षा व्यवस्था में लगे हुए हैं। लखनऊ राजधानी पुलिस जनता कर्फ्यू को लेकर रोडो पर लगी हुई है जनता घर के अंदर आराम फरमा रही है। राजधानी पुलिस कोरोना वायरस को लेकर राम भरोसे पुलिस का रखवाला ईश्वर अल्लाह भगवान


चौकी हंस खेड़ा सुभाष चंद्र यादव अपनी टीम के साथ पुरानी काशीराम कॉलोनी नई काशीराम कॉलोनी बीवी खेड़ा सिंगल डूडा कॉलोनी प्रसादी खेड़ा सद रोना गांव चारों तरफ पैदल गस्त बा गस्त से जनता के हित के लिए कोरोना वायरस को बचाने के लिए घर में रहने को 9:00 बजे तक रात्रि के जागरूक कर आ रही है। आने जाने वाले लोग को रोककर मुंह पर मास्क लगाकर चलने की हिदायत दी जा रही है। जनता कर्फ्यू का पालन करने को जागरूक कराया जा रहा है। चौकी हंस खेड़ा सुभाष चंद्र यादव द्वारा


वहीं दूसरी तरफ कानपुर हाईवे पर सन्नाटा छाया हुआ मोहान रोड पर सन्नाटा छाया हुआ। काशीराम कॉलोनी ओं में लोग घरों के अंदर जनता कर्फ्यू का कर रहे हैं। पालन चारों तरफ सन्नाटा जनता घरों के अंदर पारा पुलिस का पहरा चारों तरफ


सिंधी कॉलोनी के सेक्टन वार्डन अशोक अरोड़ा नागरिक सुरक्षा के तहत अपनी टीम के साथ जनता कर्फ्यू को लेकर कोरोना वायरस का घर घर जाकर लोगों को जागरूक करा रहे हैं अपने घरों में रहने को कह रहे हैं। जैसा कि नागरिक सुरक्षा के तहत सेक्टन वार्डन अशोक अरोड़ा की टीम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू का पालन वैसे ही हर आम जनता को आज अपने घर में रहकर कोरोना वायरस से स्वयं की रक्षा करें।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अभियान पूरे भारत में जनता कर्फ्यू का पालन हर नागरिक को करना चाहिए। इस महामारी से बचने के लिए जनता के हित के लिए यह जनता कर्फ्यू लगाया गया है शासन-प्रशासन और पुलिस प्रशासन की जनता कर्फ्यू के अभियान को हर इंसान को हर आमजन को हर प्रतिनिधि सर समाज के व्यक्तियों को सम्मानित व्यक्तियों को मानना चाहिए। जनता कर्फ्यू का उल्लंघन नहीं करना चाहिए कोरोना वायरस का जो पूरे भारत में जनता कर्फ्यू के रूप में जागरूक कराया जा रहा है। उसको माने और स्वयं की रक्षा करें अपने घर में रहकर अगर किसी को कोई दिक्कत है। तो चप्पे-चप्पे पर पुलिस है पुलिस से संपर्क कर सकते हैं और अपनी दिक्कत को बता सकते हैं।


जनाब खान


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...