रविवार, 15 मार्च 2020

लैंडिंग के समय सीएम का हेलीकॉप्टर धंसा

पांवटा। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने के लिए पांवटा पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jai Ram Thakur) के हेलीकॉप्टर के टायर मिट्टी में धंस गए। हालांकि इस दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और सभी सुरक्षित है। हुआ यूं कि जैसे ही सीएम के हेलीकॉप्टर ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला में लैंड किया। हेलीकॉप्टर के टायर गिली मिट्टी में धंस गए सीएम जयराम सहित अन्य हेलीकॉप्टर से सुरक्षित बाहर आ गए। इसके बाद स्थानीय नेताओं का अभिवादन स्वीकार कर सभा स्थल के लिए रवाना हो गए।


भारी वर्षा के कारण ग्राउंड की मिट्टी नरम हो गई थी, इसी कारण हेलीकॉप्टर के बाएं साइड का पहिया धंस गया। उसके बाद पायलट ने कुशलता से सभी को वहां से दूर जाने के लिए कहा साथ टेक ऑफ कर दिया। जाहिर है हिमाचल बीजेपी (BJP) की ये दो दिवसीय बैठक आज व कल सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में हो रही है। इस बैठक में हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (Himachal CM Jai Ram Thakur) के अलावा उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, पार्टी के हिमाचल मामलों के प्रभारी एवं बिहार के स्वास्थय मंत्री मंगल पांडे भी मार्गदर्शन के लिए पहुंचेंगे।


इसके साथ-साथ मोदी सरकार में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद रहेंगे। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल (Dr. Rajeev Bindal) का कहना है कि आने वाले एक साल के अंदर बीजेपी अपने कार्य का किस प्रकार विस्तार करेगी, ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार कार्य करेगी, बूथों पर किस प्रकार की कार्ययोजना रहेगी, जन-जन तक कैसे पहुंचना है और सरकार की नीतियों को जनता के बीच किस प्रकार से लेकर जाने हैं, इन सब विषयों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति में विचार होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...