रविवार, 29 मार्च 2020

क्वॉरेंटाइन तोड़ने पर होगा एक्शन

 गुजरात में कोरोना के 58 मामले, अब तक 5 लोगों की मौत
 कोरोना पॉजिटिव 50% मामलों की वजह लोकल ट्रांसमिशन
गांधीनगर। कोरोना के कहर के बीच गुजरात में मरने वालों की तादाद पांच हो गई है। गुजरात के अहमदाबाद के एक अस्पताल में रविवार सुबह एक शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई। 45 वर्षीय शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया। शख्स डायबिटीज से पीड़ित था। वहीं अब गुजरात में अब तक कोरोना के 58 मामले सामने आ चुके हैं। गुजरात में अब तक पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। इसमें से अहमदाबाद में 3, सूरत और भावनगर में एक-एक मरीज की मौत हुई है. वहीं, गुजरात में अब तक कोरोना के 58 मामले सामने आ चुके हैं।


कहां-क्या है आंकड़ा


अहमदाबाद- 21,गांधीनगर- 9,राजकोट -8,वडोदरा- 9,सूरत में – 7,भावनगर और कच्छ 1-1,महसाणा-1,गीर सोमनाथ- 1


गुजरात में कोरोना संक्रमित अब तक जितने मामले सामने आए हैं, उनमें से 50% पॉजिटिव केस लोकल ट्रांसमिशन की वजह से हुए हैं, जिनका किसी भी तरह का कोई विदेश टूर का रिकॉर्ड नहीं है।


वहीं, गुजरात पुलिस लॉकडाउन के बीच काफी सख्ती बरत रही है। गुजरात डीजीपी शिवानंद झा का कहना है कि जो लोग लॉकडाउन के बीच टहलने के लिए निकल रहे हैं, उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, विदेश से आए जो लोग क्वारनटीन में होने के बावजूद घर से बाहर निकल रहे हैं उनका पुलिस पासपोर्ट तक रद्द कर सकती है। गौरतलब है कि गुजरात में 20,103 लोगों को क्वारनटीन में रखा गया है। साथ ही क्वारनटीन नियमों का उल्लंघन करने वाले 236 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस भी दर्ज किए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...