शुक्रवार, 13 मार्च 2020

कोरोना फिरौना ठेंगवा दिखाउब तब"

नई दिल्ली। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने देश में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एक कविता के जरिए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। बच्चन ने गुरुवार रात को अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अवधी भाषा में कविता के जरिए कोरोना से एहतियात बरतने के लिए संदेश दे रहे हैं।


बच्चन ने कविता में कहा... 
“बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब। 
केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब। 
क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस।
केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस। 
ईर कहिन औ बीर कहिन कि अइसा कुछ भी करौ ना। 
बिन साबुन के हाथ धोइ के, केऊ के भैया छुअव ना। 
हम कहा चलौ हमहू कर देत हैं जैसन बोलैं सब। 
आवै देव कोरोना फिरौना ठेंगवा देखाउब तब।”
बता दें कि कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस के संक्रमित एक बुजुर्ग की मौत के बाद गुरुवार को देश में इस संक्रमण से मौत का पहला मामला सामने आया है। देश में फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 73 है जबकि विश्व में इस वायरस से अबतक 4600 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...