रविवार, 15 मार्च 2020

खानापूर्ति से किसानों की पूर्ति नही होगी

लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश और केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। मायावती ने कहा कि आंधी-तूफान से जान-माल की हानि हुई है। ऐसे में सरकार खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा। मायावती ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में कलरात एक बार फिर भीषण आंधी-तूफान, बारिश, ओलावृष्टि व पेड़ गिरने आदि से भारी जान-माल के हानि की खबर है। यूपी व केन्द्र सरकार खासकर किसानों व आमजनता को समुचित राहत पहुंचाने के लिए कागजी खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा।


उत्तर प्रदेश के अनेक जिलों में कलरात एकबार फिर भीषण आंधी-तुफान, बारिश, ओलावृष्टि व पेड़ गिरने आदि से भारी जान-माल के हानि की खबर है। UP व केन्द्र सरकार खासकर किसानों व आमजनता को समुचित राहत पहुँचाने के लिए कागजी खानापूर्ति करने के बजाए तत्काल सार्थक कार्रवाई करे तो बेहतर होगा। इससे पहले शुक्रवार को बैठक के दौरान मुख्यमंत्री #योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न जनपदों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिया था। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को निर्देशित किया था कि जन हानि, पशु हानि व मकान क्षति से प्रभावित व्यक्तियों को 24 घंटे के भीतर सहायता राशि उपलब्ध करा दी जाए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...