सोमवार, 23 मार्च 2020

कालाबाजारीः नींद से जागा प्रशासन

अतुल त्यागी जिला प्रभारी, रिंकू सैनी रिपोर्टर


जनपद में ना हो कालाबाजारी अधिकारी सतर्क 



हापुड। जिलाधिकारी हापुड़ के निर्देशों के क्रम में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने एवं सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है। अदिति सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों में कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा लोगों को कोरोना वायरस से लड़ने एवं सुरक्षा हेतु जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जागरूक करते हुए खादय सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन  की टीम द्वारा किराना की दुकानों एवं गोदामों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए जा रहे हैं साथ ही किराना दुकानदारो किसी भी स्तर पर कालाबाजारी ना हो इसके लिए कठोर निर्देश भी दिए जा रहे हैं। उसके उपरांत टीम ने उप जिलाधिकारी हापुड़ के साथ जरोटी रोड हापुड पर स्थित आटा मिलों का  एवं  पक्के बाग मे स्थित दाल-चावलो  के गोदामों का तथा नवीन मंडी में सब्जियों का निरीक्षण किया। वायरस से बचाव के उपाय बताएं स्टॉक रजिस्टर चेक किए और कठोर निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर कालाबाजारी न होने पाए। इसी क्रम में अभिहित अधिकारी द्वारा खाद्य तेल पैकेजिंग करने वाले एवं आटा मिलो के मालिकों के साथ अलग - अलग जगह पर वार्ता की गई। उनको करोना वायरस के प्रति सचेत एवं जागरूक रहने के लिए कहा गया साथ ही कठोर निर्देश भी दिए गए कि किसी भी स्तर पर कोई भी कालाबाजारी न करे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...