शनिवार, 21 मार्च 2020

जनपद हरिद्वार की सीमाएं की गई सील

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने घूमने आने वाले यात्रियों के लिए जिले की सीमाएं सील कर दी गई है। बाहरी राज्यों से आने वाले यात्रियों को वापस भेजा जा रहा है। उत्तराखंड की आईडी पर ही प्रवेश मिल रहा है। हालांकि अभी तक रोडवेज और रेल के माध्यम से कुछ लोग हरिद्वार आ रहे हैं। मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर की सीमा हरिद्वार जिले से लगती है। सभी सीमाओं को हरिद्वार पुलिस ने सील कर दिया है। सुबह से ही पुलिस का पहरा सीमाओं पर लगा हुआ है। बैरेकेट लगाकर एक एक वाहन को रोककर पुलिस जांच कर रही है। हरिद्वार या प्रदेश में घूमने के इरादे से आ रहे यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा है। जरूरी काम या फिर क्रियाकर्म करने हरिद्वार आने वाले लोगों को छूट दी गई है। बता दें कि पुलिस ने नारसन में मुजफरनगर, खानपुर में भी मुजफ्फरनगर और बिजनौर की सीमा सील की गई है। भगवानपुर में सहारनपुर से लगने वाली सीमा मंडावर और काली नदी और श्यामपुर चिड़ियापुर से लगने वाली बिजनौर की सीमा भी सील की गई है।एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि सीमाओं पर पुलिस तैनात कर दी गई है प्रदेश के बाहर के लोगों को वापस भेजा जा रहा है जरूरी काम या फिर कर्मकांड करने हरिद्वार आने वाले लोगों को राहत दी गई है।
रोडवेज और रेलवे से चल रही वार्ताः हरिद्वार पुलिस रोडवेज और रेलवे के अधिकारियों से वार्ता कर रही है हरिद्वार पुलिस ने दोनों विभागों को जानकारी दे दी है कि हरिद्वार समेत पूरे उत्तराखंड में यात्रियों की एंट्री बैन की गई है। इसी के चलते हरिद्वार पुलिस की अपील है कि जरूरी काम काज वाले लोग ही हरिद्वार का रुख करें।
हरिद्वार पुलिस की अपीलअपीलःएसपी सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि अनावश्यक काम के हरिद्वार में ना आया जाए। सोशल मीडिया समेत कई अन्य संसाधनों से हरिद्वार पुलिस यात्रियों से अपील कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...