शनिवार, 7 मार्च 2020

होली में हुड़दंग पर निश्चित होगी कार्रवाई

होली में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर थानाध्यक्ष ने चौकीदारों को दिए निर्देश
रजनीकांत अवस्थी
शिवगढ़/रायबरेली। होली त्यौहार को शान्ति प्रिय ढंग से मनाने के उद्देश्य से शिवगढ़ थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने चौकीदारों के साथ बैठक की। 
आपको बता दें कि, बैठक को सम्बोधित करते हुए थानाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहाकि, आप सभी लोगों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहना है। होली में यदि कोई अराजक तत्व हुड़दंग मचाकर  माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। थानाध्यक्ष राकेश ने कहा कि, यदि किसी प्रकार से माहौल खराब होने की संभावना महसूस होती है तो, बगैर देरी किए थाने में सूचना अवश्य दें।
थानाध्यक्ष ने कहा कि, होली के त्यौहार में पुलिस की बिल्कुल पैनी नजर रहेगी। यदि किसी व्यक्ति ने शराब पीकर हुड़दंग मचाया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि, होली के त्यौहार को शांति प्रिय ढंग से मनाने के लिए चौकीदारों के साथ एक बैठक की गई थी। जिसमें सभी चौकीदारों को सतर्क रहने की बात कही गई है और यदि कोई व्यक्ति माहौल खराब करने की कोशिश करता है। तो चौकीदार  तत्काल उसकी सूचना थाने में देंगे। जिसके लिए पूरी टीम तैयार रहेगी।
       बैठक में क्षेत्र के करीब 65 चौकीदार उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...