शुक्रवार, 27 मार्च 2020

हापुड़ में बुखार से मौत, सैंपल भेजें

अतुल त्यागी जिला प्रभारी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मृत व्यक्ति के बारे में अवगत कराया गया 



हापुड। मुख्य चिकित्सा अधिकारी हापुड द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर निवासी निकट गंगा मंदिर के कपिल कुमार पुत्र सुभाष को एक सप्ताह पूर्व बुखार आया था, जिसके बाद वह सरकारी अस्पताल में दवाई ले रहा था। दिनांक 26 मार्च 2020 दिन गुरुवार की दोपहर अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे दौरा पड़ने लगा। दौरे पड़ते देख घर वालों ने उसे सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर में भर्ती करा दिया जहां चिकित्सक द्वारा जांच करने पर उसके लक्षण दिमागी बुखार के प्रतीत हुए। हालत गंभीर देखते हुए कपिल कुमार को मेरठ मेडिकल मेरठ को रेफर कर दिया गया जहां गुरुवार की देर शाम उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह बिजली विभाग में संविदा के तौर पर इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्य करता था और हाल ही में जयपुर से आया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मृत्यु के कारण की पुष्टि करने हेतु मृतक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...