शनिवार, 28 मार्च 2020

घर पर रहे,मदद के लिए संपर्क करें

विजय भाटी


गाजियाबाद। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने लोगों से अनावश्यक ही आवागमन न करने के लिए अपील की है। एसएसपी ने कहा है कि जो लोग अभी परेशानी में है उनको राहत पहुंचाने के लिए पुलिस तत्पर है। उनको हर सम्भव मदद पहुंचाई जा रही है सभी आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं में व्यक्तियों एवं वाहनों को लाॅकडाउन के दौरान आवागमन में राहत दी गई है। एसएसपी ने जनता से अपील की है कि राहत कार्य सिर्फ सड़क पर मजबूरीबस विपदा में फंसे जरूरतमंद के लिए है, अनावश्यक सड़क पर घुमने वालों के लिए नहीं हैं, पासेस को स्टेटस सिंबल ना बनाएं जनता। बिना आवश्यकता के पास की मांग ना करें।  ऐसा करने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।


साथ ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिल्ली उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से सटे स्थानों, आनंद विहार, कौशांबी बस स्टैंड, यूपी गेट एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों आदि का भी जायजा लिया है। जनपद वासियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए एसएसपी नैथानी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की सहायता, सेवा या आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के लिए "डायल-112" पर कॉल करें या हेल्पलाइन नंबर "0120-2965757, 0120- 2965758" पर भी कॉल कर सकते हैं, गाजियाबाद पुलिस सहायता के लिए हर समय तैयार है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...