शनिवार, 28 मार्च 2020

दिल्ली ना छोड़े, कोई कमी नहींः एके

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच दिल्ली समेत देश के कई स्थानों से प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी है। दिल्ली से मजदूरों के पलायन पर के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की है कि जो जहां हैं, वहीं रहें। केजरीवाल ने सभी तरह के इंतजामों का भरोसा दिलाते हुए कहा कि इंतजामों की कमी नहीं है, साथ ही और इंतजाम कर रहे हैं। स्कूल में नाइट शेल्टर बनाए जा रहे हैं, जहां खाने पीने का पूरा इंतजाम है।


उन्होंने कहा लोगों से निवेदन है कि वो घर न जाएं। 1000 दुकानों में राशन पहुंच गया है और 7.5 प्रति किलो प्रति व्यक्ति राशन 71 लाख लोगों को मिलेगा। अगर इतनी बड़ी संख्या में शहर छोड़कर जाएंगे तो कोरोना के मामलों में तेज़ी आएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...