सोमवार, 16 मार्च 2020

डीएम ने खनन पर की बड़ी कार्रवाई

अतुल त्यागी जिला प्रभारी


जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए खनन विभाग द्वारा दूसरे राज्य से मिनरल खनन लाने वालों पर की गई बड़ी कार्रवाई, आई. एस. टी. पी. परमिट ना होने पर रेत और बजरी ला रहे 04 वाहनो को थाने में किया सुपुर्द।


हापुड़। जिलाअधिकारी अदिति सिंह के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए खनन विभाग लगातार अवैध खनन करने वालो पर कार्यवाही कर रहा है। इसी क्रम में आज तहसील धौलाना में जांच की गई। जांच के दौरान दूसरे राज्यों से रेत और बजरी ला रहे 04 वाहन रोके गए, जिनसे परिवहन से संबंधित पेपर मांगे गए, जिस पर उनके द्वारा दूसरे राज्य से मिनरल लाने वाला आई. एस. टी. पी. परमिट नहीं दिखाया गया। पेपर न होने पर सभी 4 वाहनों को थाने की सुपुर्दगी में दिया गया। आगे भी इसी तरह कार्यवाही जारी रहेगी और दूसरे राज्यों से आ रहे मिनरल को बिना आई. एस. टी. पी. के परिवहन करने नही दिया जाएगा। आगे की कार्यवाही खनन अधिनियम के तहत की जाएगी। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्य से आने वाले खनन मिनरल  एवं जनपद में कहीं पर भी अवैध खनन होता हुआ पाया गया तो इसी प्रकार की कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह जानकारी सुरेंद्र कुमार जिला खनन अधिकारी द्वारा दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...