रविवार, 29 मार्च 2020

चौकी प्रभारी ने की गरीबों की मदद

जावेद अली


ललितपुर। जनपद ललितपुर में कोरोनावायरस के कारण ग्राम जुगपुरा के वार्ड नम्बर 8 में असहाय गरीब परिवार वालो के बीच लाक डाउन होने की वजह से असहाय गरीब लोगो के बीच रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। रोजी रोटी के संकट को देखते हुये नेहरू नगर चौकी इंचार्ज सन्दीप सिंह सेंगर ने एक बार फिर असहाय गरीब परिवार की मदद के लिये अपने हाथ बढ़ाते हुये ग्राम जुगपुरा प्रधान प्रतिनिधि भज्जू , गौ पुत्र सेना प्रशान्त शुक्ला की मौजूदगी में मुलायम, तुलसीराम , जस्सू माते , फुन्दे , छिदामी , भैयालाल , गुड्डी , प्रमोद , हरी , सुनीता , हातिमा बेगम , मिथुन ,गौरा , प्रकाश , गोवर्धन , ललता आदि को देवगढ़ रेल्वे क्रासिंग के पास नेहरू नगर पुलिस चौकी पर बुलाकर नेहरू नगर चौकी इंचार्ज सन्दीप सिंह सेंगर , ग्राम जुगपुरा प्रधान प्रतिनिधि भज्जू व गौपुत्र सेना प्रशान्त शुक्ला ने संयुक्त रूप से अपने हाथो से गरीब असहाय लोगों को 5 किलो आटा , 2 किलो चावल , 1 किलो दाल , 1 किलो तेल , नमक का पेकेट , हल्दी, धनिया, देकर मदद की और कहा कि गरीब असहाय लोगों की आगे भी भरपूर मदद की जायेगी इस मौके पर नेहरू नगर पुलिस चौकी इंचार्ज सन्दीप सिंह सेंगर , उप निरीक्षक त्रिपुरेश पाण्डेय , हैंड कांस्टेबल जावेद आलम , गौ पुत्र सेना प्रशान्त शुक्ला , कांस्टेबल स्वदेश , गोलू , धीरेन्द्र , रोहित चौरसिया , उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...