रविवार, 15 मार्च 2020

चंडीगढ़ः महामारी घोषित, स्कूल-कॉलेज बंद

चंडीगढ़ में कोरोना महामारी घोषित, 31 मार्च तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज


कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना को महामारी रोग घोषित कर दिया है।


अमित शर्मा


चंडीगढ़। कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कोरोना को महामारी रोग घोषित कर दिया है। साथ ही सभी सरकारी व गैर सरकारी (एडेड और अन-एडेड) स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ स्कूल की वार्षिक और मूल्यांकन परीक्षाओं पर इसका कोई विपरीत असर नहीं पड़ेगा। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल जाने की छूट रहेगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए यह फैसला लिया है। आदेश में कहा गया है कि स्कूल के शिक्षण या प्रबंधन के कर्मचारी किसी भी अग्रिम आदेश तक स्कूल नहीं आएंगे। साथ ही अभिभावकों को हिदायत दी गई है कि वे किसी भी सार्वजनिक सभा या भीड़भाड़ वाले आयोजन से स्कूली बच्चों को बचाएं। स्कूल प्रबंधन को निर्देश हैं कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले दिशा निर्देशों का समय-समय पर पालन करते रहें। प्रशासक ने की अपील: पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने शहर के लोगों से अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने स्वस्थ व्यक्तियों को मास्क पहनने की भी सलाह दी है। संदिग्धों पर प्रशासन की कड़ी नजर: चंडीगढ़ प्रशासन कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कोरोना वायरस के 142 संदिग्ध मरीज मिले हैं, जिन पर प्रशासन नजर बनाए हुए है। 24 घंटे एंबुलेंस सुविधा: कोरोना रोगियों के परीक्षण और लाने ले जाने के लिए 24 घंटे एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। शहर के तीनों सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन बेड की भी व्यवस्था की गई है। किसी भी जानकारी के लिए यहां करें फोन: चंडीगढ़ के लोगों के लिए कोरोना से संबंधित प्रश्नों के जवाब के लिए 24 घंटे एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। 9779558282 पर फोन करके लोग अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं। जमाखोरी रोकने के लिए किया टीम का गठन
कोरोना से संबंधित किसी प्रकार की दवा, मास्क, सेनेटाइजर आदि की जमाखोरी न हो सके इसको लेकर टीम का गठन भी किया गया है। टीम में डीएसपी, ड्रग इंस्पेक्टर के साथ ही उपजिलाधिकारी को भी शामिल किया गया है। इन्फोसिस सराय में भी रह सकेंगे रोगी: प्रभावित देशों से आने वाले रोगियों के लिए भी विशेष इंतजाम यूटी प्रशासन की ओर से किए गए हैं। ऐसे रोगियों को रखने के लिए इन्फोसिस सराय को भी चिन्हित किया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...