बुधवार, 18 मार्च 2020

बिना परीक्षा आठवीं कक्षा तक होगें प्रमोट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाओं के साथ ही चल रही परीक्षाओं को बंद कर दिया है। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि कक्षा आठवीं तक के छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा।


शिक्षा विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि यह निर्णय स्कूलों को बंद करने के मद्देनजर लिया गया है। शर्मा ने कहा, “छात्रों को उनके पूरे साल के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोट किया जाएगा।”


राज्य सरकार ने 2020 के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का जांचकार्य भी दो अप्रैल तक रोक दिया है। यह फैसला कोरोना वायरस के डर से शिक्षकों के जांच केंद्रों से दूर रहने के बाद आया है। जाहिर है जांचकार्य में देरी से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के नतीजे भी देरी से आएंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...