बुधवार, 4 मार्च 2020

भाईचारे के लिए विभिन्न इलाकों में बैठक

होली को भाईचारा क़ायम करने को विभिन्न इलाक़ो में सपा ने की बैठक


प्रयागराज। समाजवादीपार्टी ने होली के त्यौहार को आपसी सौहार्द एवं भाई चारे के साथ मनाने की अपील की है l सपा नेताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में, विभिन्न समुदाय के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठकें कर होली पर आपसी सौहार्द को बनाए रखने एवं किसी तरह की अफवाहों से बचने के लिए अपील की है l सपा के निवर्त मान महानगर अध्यक्ष सैयद इफ्तिखार हुसैन ने कहा है कि होली का त्योहार हमे आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का संदेश देता है l देश के वर्तमान हालात को देखते हुए हम समाजवादियों का दायित्व है कि आगामी पर्वों पर शांति व्यवस्था के साथ आपसी भाईचारा कायम करें l
सपा के जिला प्रवक्ता नेता दान बहादुर सिंह मधुर ने रंगों के इस त्योहार पर केमिकल से बचने और प्राकृतिक रंगों के साथ होली मनाने की अपील की है l सैयद मो. अस्करी ने प्रशासन से होली के त्योहार पर समुचित पेयजल एवं चौबीस घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग की है l
सपा नेताओं ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जगह जगह बैठकें कर लोंगो को सद्भाव का संदेश दिया है l
इस दौरान सर्व श्री सैयद इफ्तिखार हुसैन, दानबहादुर सिंह मधुर, मो. अस्करी, संतलाल वर्मा, दिनेश यादव, आर. एन. यादव, राकेश यादव एडवोकेट, रतन सिंह, अब्बास नकवी, किताब अली, बच्चा पासी, औन जैदी, मो जैद, बंटी सिंह, रवींद्र यादव, युवराज सिंह, अखिलेश पाण्डेय, जय सिंह यादव, आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट- बृजेश केशवानी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...