शुक्रवार, 27 मार्च 2020

आदेश का पालन, घर पढ़ी नवाज

अतुल त्यागी जिला प्रभारी,रिंकू सैनी ,मुकेश सैनी 
शासन के आदेश का किया पालन घर पर पढ़ी गई जुम्मे की नवाज 


हापुड़। जनपद हापुड़ में शासन का आदेश सभी मौलवियों व धर्मगुरूओ ने सिर माथे पर रखा सभी ने मस्जिदों को बंद रखा तथा सभी हजरात को अपने घर पर नमाज अदा करने की पेशकश की ताकि कोरोना वायरस से एक दूसरे को बचाया जा सके। देश के प्रति सबने इस घड़ी में साथ दिया कल जिला प्रशासन द्वारा पेशकश की गई थी कि किसी को भी नमाज अदा करने के लिए मस्जिद में नहीं आना है अपने घर पर ही नमाज अदा करनी है ताकि प्रत्येक व्यक्ति बचा रहे इस कोरोना वायरस से सभी अपने-अपने घर पर रहकर अपनी स्वयं की रक्षा करें। आज हमारे आनंदी मेल समाचार पत्र के रिपोर्टर ने हापुड शहर की कवरेज के दौरान सबसे पहले हमनें रेलबे स्टेशन की मस्जिद के करीब पहुंचे तो वहां मस्जिद बंद पाई गई उसके बाद दिल्ली रोड स्थित सुनहरी मस्जिद मोती कालोनी और अन्य मस्जिदों पर गये तो बहां भी मस्जिद बंद पाई गई सभी मौलवियों व धर्मगुरूओं ने शाशन प्रशाशन के आदेशों का पालन किया


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...