मंगलवार, 31 मार्च 2020

27 राज्यों में संक्रमित 1347, 32 की मौत

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगो की संख्या बढ़ती जा रही है दिन प्रति दिन लोग इससे संक्रमित हो रहे है पुरे देश में हाहा कार मचा हुआ है, देश के 27 राज्यों में फैले एक जानलेवा वायरस की वजह से अब तक 1347 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 32 लोगों की मौत हो चुकी है।


हालांकि 138 लोगों ने अब तक इस वायरस से जंग जीती है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है, दो राज्यों केरल और महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई है। सबसे ज्यादा 8 मौत महाराष्ट्र में हुई। इसके बाद गुजरात में छह, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में तीन, राजधानी दिल्ली में दो, पश्चिम बंगाल में दो, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, बिहार और हिमाचल प्रदेश में एक-एक मौत हुई है। वहीं, ठीक हुए मरीजों की संख्या की बात करें तो महाराष्ट्र में 25, केरल में 16, उत्तर प्रदेश में 11, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 5, दिल्ली में 6, तमिलनाडु में 4, लद्दाख में तीन, राजस्थान में तीन, हिमाचल प्रदेश में दो, उत्तराखंड में दो, तेलंगाना, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और आंध्र प्रदेश में एक-एक मरीज ठीक हुआ है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...