शनिवार, 7 मार्च 2020

2 महीने का वेतन न मिलने पर हड़ताल

बीएचईएल भोपाल यूनिट के स्किल डेवलपमेंट कंपनी द्वारा ठेका श्रमिको को 2 महीने से वेतन नही देने पर ठेका श्रमिको ने की हड़ताल।
शेख़ नसीम 


भोपाल। बीएचईएल भोपाल यूनिट की स्किल डेवलपमेंट कंपनी द्वारा कंपनी के काम कर रहे ठेका श्रमिको को 2 महीने से वेतन नही दिया गया है जिसकी वजह से कम्पनी के वर्करों ने काम बंद कर कंपनी के रवैये के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया हैं।


भेल स्थित मैदान पर सैकड़ो मजदूरों ने शुक्रवार और शनिवार को विरोध स्वरूप काम बंद कर दिया हैं 2 महीने से वेतन नही मिलने की वजह से श्रमिको का घर चलाना मुश्किल हो रहा हैं कई मजदूर अपने बच्चों की एग्जाम फीस भर नही पाए हैं आगामी होली का त्यौहार भी बिल्कुल नज़दीक हैं उसकी तैयारी भी नही कर पा रहे हैं मजदूरों के साथ घर के खाने-पीने के खर्च के अलावा भी रोजमर्रा की कई ज़रूरते हैं जिसे वो पूरी नही कर पा रहे है और कम्पनी अपने अड़ियल रवैये पर अड़ी हुई हैं और मजदूरों की परेशानिया कंपनी को नज़र नही आ रही हैं इसलिए कंपनी के वर्करों ने काम बंद कर बेमियादी हड़ताल शुरू कर दी हैं।


जब दैनिक जनजन का आसरा के पत्रकार ने इन मजदूरों से बात की तो मजदूरों ने बताया की हमे 2 महीनों से वेतन नही मिला है और पिछले साल का बोनस भी रोक दिया हैं दूसरी कंपनियों ने अपने वर्करों को त्यौहार के मद्देनजर पूरा वेतन भी दिया हैं और बोनस भी दे दिया हैं लेकिन स्किल डेवलपमेंट कंपनी हमारे साथ सौतेला व्यवहार करके पक्षपात कर रही हैं इसलिए हमने काम बंद कर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर अपनी मांगों को कंपनी के मैनेजर और शॉप इंचार्ज के सामने रख रहे हैं लेकिन ये लोग जानबूझकर मजदूरों का वेतन और बोनस रोक रहे हैं।


कंपनी के वर्करों का कहना हैं की जब तक कंपनी हमे 2 महीने का वेतन और पिछले साल का बोनस नही देते तब तक वर्कर काम बंद करके बेमियादी हड़ताल करेंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...