सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

तबादलों में अनदेखी का 'मुद्दा भ्रष्टाचार'

राणा ओबरायँ


क्या एचसीएस तबादलो में वरिष्ठता की अनदेखी का मुद्दा है भ्रष्टाचार! सीएमओ में कौन है इसका जिम्मेदार?

चण्डीगढ़। हरियाणा में एचसीएस अधिकारियों की तबादला नीति को देखकर जनता में कई तरह के सवाल उठने लगे गए हैं!ईमानदार कहलाने वाली खट्टर सरकार इस समय जनता के सवालों के घेरे में है! पिछले दिनों 2016 बेच के एचसीएस अधिकारियों को जिले में एडीसी जैसी महत्वपूर्ण सीट पर बिठा दिया। जबकि उनसे 16 वर्ष सीनियर को जिले में सिटी मजिस्ट्रेट लगा दिया गया। ऐसी तबादला लिस्ट जारी होने पर वरिष्ठ एचसीएस अधिकारी परेशान और हैरान हैं! मिली जानकारी के अनुसार जबसे एडीसी को आरटीए का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा जाता है तब से ही जूनियर बेच के एचसीएस जुगाड़ बाजी करके एडीसी की पोस्ट पर जाने की इच्छा रखते हैं! सुना जाता है कि आरटीए में काफी मिलाई चाटने को मिल जाती है। जारी एचसीएस की लिस्ट के पीछे मानो भ्रष्टाचार की बू आ रही है! मुख्यमंत्री कार्यालय में ऐसे कौन से अधिकारी है जिन्होंने वरिष्ठता सूची में अनदेखी की है और खट्टर सरकार को सवालों के कटखडे में लाकर खड़ा कर दिया है? यदि यह रूटीन तबादला वर्क है तो तब भी ऐसा जनता की निगाहों में उचित नही है। मुख्यमंत्री खट्टर को ऐसी गलती करने वाले अधिकारी पर तुरंत कार्यवाही करनी चाहिए तांकि अधिकारियों औऱ जनता में सरकार की छवि पर आंच न आ सके। राष्ट्रीय खोज/भारतीय न्यूज की खबरों पर यदि हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने पहले से ही संज्ञान ले लिया होता तो हरियाणा में भाजपा की 40 सीट नही बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनती!


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...