सोमवार, 3 फ़रवरी 2020

रैन बसेरे मे रात बिताएगा, मरीज बनेगा

अजय अवस्थी की रिपोर्ट
जो मोहनलालगंज के रैन बसेरे में रात बिताएगा, वो मरीज बन जाएगा
मोहनलालगंज-लखनऊ। मोहनलालगंज में सर्दी से बचाने के लिए गरीब निर्धन लोगो के लिए मोहनलालगंज प्रशासन द्वारा रैन बसेरा बनाया गया था। पहले कुछ दिन रेन बसेरा मोहनलालगंज बस स्टॉप पर था फिर किन्हीं कारणों की वजह से मोहनलालगंज कालेवीर बाबा मंदिर के पास कर दिया गया था। कुछ दिन तो यह चला लेक़िन अब यह दिखावा मात्र रह गया है। रेन बसेरे के चारों ओर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। रैन बसेरे में पानी और शौचालय की कोई उचित व्यवस्था नहीं है ।चारों ओर गंदगी होने की वजह से रेन बसेरे में हमेशा बदबू आया करती है। ऐसे रैन बसेरे में रात बिताने वाला व्यक्ति खुद मरीज हो जाएगा। रैन बसेरे में  चारो ओर सिर्फ गंदे पड़े गद्दे और बदबूदार कंबल ही बस पड़े हुए है। रेन बसेरा के चारों ओर गंदगी पड़ी हुई है। रैन बसेरे में सफाई की भी कोई उचित व्यवस्था नहीं है । रेन बसेरे में अव्यवस्था के चलते कोई भी मुसाफिर रहने को तैयार नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...