मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020

'नमामि गंगे योजना' के घोटाले मे ज्ञापन

कानपुर। कानपुर नमामि गंगे योजना का जो कार्य नगर में हो रहा में हुए करोड़ो रूपये के घोटाले पर हिंदुत्व समन्वय समिति (उत्तर प्रदेश) ने जिलाधिकारी ब्रह्मदेव तिवारी को उचित कार्यवाही करने का ज्ञापन दिया।


हिंदुत्व समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि नमामि गंगे में योजना के तहत जो कार्य हुए थे। उनमें सत्यता बिल्कुल विपरीत है। जहां सरकार द्वारा भेजे गए पैसो का कैसे दुरप्रयोग हुआ है। नेता अधिकारी और कार्य करने वाली "श्रष्टि सायवोलॉन आश्वत किपो" कम्पनी किस प्रकार घोटाला किया गया है। जिंसका प्रार्थी  प्रत्यक्षदर्शि रहा है । पूर्व में सूचना भी की पर मिलीभगत के चलते उसकी सुनी नही गयी । 
 सरकार और जनता के बीच इस महाघोटाले उजागर किया जा सकता है। जिस सन्दर्भ में हम सभी आज जिलाधिकारी कानपुर नगर को निष्पक्ष जाँच करने के लिए ज्ञापन दिया जा रहा। कम्पनी ,अधिकारी व  किरण लोधी जो कि नमामि गंगे सदस्य ने पूर्व में जान से मरवाने की दी गई थी धमकिया। किरण लोधी के घर पर टाइल्स जो बिछे है।नमामि गंगे और जलनिगम के अधिकारियों ने क्यो लगवाए टाइल्स। जांच के दौरान कही जरूरत पड़ती है । सारे साक्ष्यों, सबूतों के साथ जिलाधिकारी पास उपलब्ध कराएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नरेन्द्र कुमार मिश्रा (प्रदेश अध्यक्ष), डॉ बिपिन शुक्ला (प्रदेश महामंत्री), महेन्द्र सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष), सुमन गुप्ता (प्रदेश अध्यक्ष, वीरांगना वाहिनी), आशुतोष शुक्ला(महानगर अध्यक्ष), अंकित बाजपेई ( महानगर उपाध्यक्ष), विवेक त्रिपाठी(महानगर महामंत्री), ऋषि त्रिपाठी, सुरेश कुमार शर्मा, पवन कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार, मनी मिश्रा, सूरज साहू, सिद्धार्थ मिश्रा, गोलू गुप्ता, राहुल सेन।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...