मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

एमपी के 3 शहरों में होगा आईफा अवॉर्ड्

भोपाल। आईफा अवॉर्ड्स-2020 की मेजबानी इस बार मध्य प्रदेश करेगा। सोमवार को फिल्म अभिनेता सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज ने कार्यक्रम की तारीखों की घोषणा की। मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ भी शामिल हुए। वहां सलमान और जैकलीन ने मुख्यमंत्री को आईफा मोमेंटो दिया। नेक्सा के प्रतिनिधि शशांक श्रीवास्तव ने कमलनाथ को आईफा का पहला टिकट दिया। वहीं, सीएम ने सलमान के बचपन की तस्वीरों का कोलाज उन्हें प्रेजेंट किया।


आईफा अवॉर्ड्स- 2020 में खास


21 मार्च- भोपाल के मिंटो हॉल में आईफा अवॉर्ड्स का उद्घाटन होगा। आईफा की म्यूजिकल नाईट होगी, जिसमें बॉलीवुड कलाकार और तमाम सिंगर्स भोपाल में परफॉर्म करेंगे।
27 मार्च- इंदौर के डेली कॉलेज में आईफा रॉक्स होगा। कार्यक्रम 6 बजे से शुरू होगा। अरिजीत सिंह, जोनिता गांधी, जुबिन नौटियाल और तनिष्क बागची परफॉर्म करेंगे।
28 मार्च को मोहन सिस्टर्स लता मंगेशकर पर एक विशेष प्रस्तुति देंगी। लता मंगेशकर मध्यप्रदेश से ही हैं।
29 मार्च को अवॉर्ड्स के दौरान होस्ट सलमान खान खुद करेंगे। रीतेश देशमुख भी होंगे। कटरीना और जैकलीन भी इसी दिन परफॉर्म करेंगी।
2 शहरों में तीन दिन का होगा कार्यक्रम


आईफा 2020 का आयोजन 27-29 मार्च के बीच होगा। एक आयोजन भोपाल जबकि बाकी इंदौर में होंगे। अवॉर्ड समारोह में 400 से अधिक फिल्म कलाकार समेत फिल्म इंडस्ट्री के 5 हजार से ज्यादा लोग शिरकत करेंगे। आयोजन के लिए नेहरू स्टेडियम लगभग तय है। आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने होलकर स्टेडियम और डेली कॉलेज की लोकेशंस भी देखी हैं। आईफा अवॉर्ड्स का प्रसारण दुनिया के 90 देशों में किया जाएगा, जिस पर 30 करोड़ रुपए व्यय होंगे। तीन दिन का यह समारोह एक दिन भोपाल और दो दिन इंदौर में होगा। पहला आईफा अवॉर्ड्स समारोह 2000 में लंदन में आयोजित किया गया था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...